4 हजार 588 पदों के लिए मई में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा होगी
राजस्थान में 4 हजार 588 पदों के लिए मई में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा होगी। इस बार 18 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए 13 से 16 मई चार दिन तक अलग-अलग पारियों में परीक्षा होगी। इसमें कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल ड्राइवर, कॉन्स्टेबल बैंड और पुलिस दूर संचार में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी।जिला पुलिस में कॉन्स्टेबल के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है। आरएसी व एमबीसी बटालियन (बैंड सहित) कॉन्स्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। पुलिस दूरसंचार – फिजिक्स व मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास होना जरूरी है। कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन के पास एक वर्ष पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
वैकेंसी डिटेल्स, सिलेक्शन प्रोसेस
कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) नॉन टीएसपी- 3536
कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) टीएसपी- 625
कॉन्स्टेबल ड्राइवर नॉन टीएसपी- 68
कॉन्स्टेबल ड्राइवर टीएसपी- 32
कॉन्स्टेबल टेलीकम्युनिकेशन नॉन टीएसपी-154
कॉन्स्टेबल बैंड टीएसपी-23
कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=bn/mtda0uERBjcVpnavIw0esGE0olE5f&lang=Hindi