उर्स सरापा ए कुदुस शहरे क़ुतुब शाह वली रहमतुल्लाह अलैहे का उर्स पाक बड़े ही शानों शौक़त के साथ हलवाई लाईन रायपुर में मनाया जा रहा है ।
12 मार्च सनीचर रात 10 बजे महफ़िल ए समां जिसमें देवा शरीफ़ (उत्तर प्रदेश ) के इंटरनेशनल फनकार सूफ़ी क़व्वाल जनाब गुलाम वारिस साहब अपने साथियों के साथ सूफ़ी कलाम पेश करेगें ।
13 मार्च इतवार रात 10 बजे छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सूफ़ी सिंगर सैफ एन्ड सोहैल ब्रदर्स रायपुर अपने साथियों के साथ सूफ़ियाना कलाम पेश करेंगे।
14 मार्च पीर शाम 5 बजे ख़ादिमे आस्ताना मरहूम अब्दुल अज़ीज़ क़ुतुबी साहब के मकान राजातालाब रायपुर से शाही संदल व चादर शरीफ निकलेगी जायेगी रात 8.बजे क़ुतुब ए शहर के आस्ताने मुबारक़ में पेश की जाएगी और शहर, प्रदेश के साथ देश की खुशहाली, अमन, तरक़्क़ी के लिए दुआ की जायेगी ।
इंतेजामिया कमेटी मोहल्लों से निकलने वाली चादरों के ज़िम्मेदार लोगो से गुजारिश करती है कि चादर को निहायती अदबों एहतराम के साथ लाएं बाजा,डी.जे, धमाल बाजे का इस्तेमाल ना करेँ सख्त मना किया गया है ।