March 15, 2025
रायपुर

साय सरकार में छोटे कर्मचारियों को किया जा रहा है प्रताड़ित, शहरी SPS, AC व MT बहनों का 4 माह से नही मिला वेतन – इकराम अहमद

WhatsApp Group Join Now

शहरी मितानिन प्रशिक्षण,स्वस्थ पंचायत समन्वय व एरिया कौओडिनेटर का चार महा से वेतन नही दिया जा रहा हैं साथ ही लगभग 400 बहनों की नौकरी भी खतरे है बहने चार पूर्व अपनी समस्या को लेकर स्वस्थ मंत्री से मिली थी I

मंत्री ने इन बहनों को विश्वास दिलाया था की आप लोगों का मानदेय बहुत जल्द मिलेगा साथ ही आप लोगों को नौकरी मे भी रखा जायेगा बहनों के द्वारा दिये गये आवेदन पर मंत्री जी ने सम्बन्धित अधिकारी को अनुसंसा कर भेज भी दिया था I

लेकिन आज दिनांक तक उस आवेदन मे कोई कार्यवाही नही की गई है जबकि इन मे से बहुत सी बहनो का कमाने वाला भी कोई नही है बच्चों की बढ़ाई,बीमारी व महगाई की मार इन बहनों के ही कंधों पर है बहनें प्रतिदिन मंत्रालय व स्वस्थ विभाग के चक्कर काट रही है अधिकारी गोलमोल जवाब दे रहे हैं इन्हें के द्वारा मितानिन बहनों को ट्रेनिंग दी जाती हैं I

उसके बाद मितानिन गली मुहल्ले मे जाकर स्वस्थ विभाग का काम कर लोगों को जगरुप करती हैं भाजपा की डबल इंजन की सरकार छोटे कर्मचारियों की नौकरी छिन्ने मे तूली है पूर्व की कांग्रेस की भूपेश सरकार ने इन बहनो का 2500 मानदेय भी बढ़ाया था मोदी जी की डबल इंजन सरकार इन बहनों की नौकरी छिन कर महिलाओं को अपमानित कर रही है।

अगर सरकार के द्वारा बहनों की समस्या का हल जल्द नही निकाला गया तो आचारसंहिता के बाद हम अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ मुख्यमंत्री से मिलेंगे।

इकराम अहमद
पार्षद एम.आई.सी सदस्य
नगर निगम , बिरगांव रायपुर

Related posts

तोता एवं अन्य घरों में पाले गए पक्षी के संबंध में पूर्व में जारी निर्देश स्थगित

ahamawaznews

मौसम का हाल : आज रायपुर समेत आसपास के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार

ahamawaznews

जीपी सिंह के खिलाफ EOW ने कोर्ट में पेश किया चालान, आय से अधिक संपत्ती सहित कई मामले हैं दर्ज

ahamawaznews

Leave a Comment