देशभर में सोमवार सुबह फिर से UPI सेवा ठप हो गई, जिसके चलते करोड़ों यूजर्स को ट्रांजेक्शन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ट्रांजेक्शन फेल होने लगे। पिछले 30 दिनों में यह चौथी बार है जब UPI नेटवर्क में बड़ी तकनीकी गड़बड़ी की खबर आई है।
यह आउटेज दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता जैसे बड़े महानगरों में सबसे ज्यादा प्रभावी रहा। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़ आ गई और डाउनडिटेक्टर जैसे रियल-टाइम मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म पर UPI आउटेज की खबरें तेजी से बढ़ने लगीं।
QR कोड स्कैन फेल, ट्रांजेक्शन रिजेक्ट
सुबह से ही कई यूज़र्स ने शिकायत की कि न तो QR कोड स्कैन हो रहा है और न ही मनी ट्रांसफर सफल हो रहा है. खास बात ये है कि दो दिन पहले शनिवार को भी यही दिक्कत आई थी, जिससे लोगों को पहले से ही खीझ थी. सोमवार को फिर से यही स्थिति बनने से ग्राहकों और व्यापारियों दोनों की नाराज़गी दोगुनी हो गई.