रायपुर। टाटीबंध में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहा अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इस हादसे में एक की मौत ( death)हो गई है।
जानकारी के मुताबिक महिला और पुरुष एम्स अस्पताल टाटीबंध जा रहे थे।इस दौरान अपोलो टायर के सामने पहुंचे थे। तभी पीछ से आ रही अज्ञात ट्रक( truck) चालक ओव्हरटेक करते हुयें बाइक को ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया। जिससे बाइक सवार नरोत्तम वर्मा गंभीर चोट आई।घायल नरोत्तम वर्मा को हॉस्पिटल( hospital) ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसे ( road accident)
छत्तीसगढ़ में जिस गति से सड़कों का जाल बिछा है उसी गति से हादसे भी बढ़े हैं। प्रदेश में अक्सर लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन करते है और किसी तेज रफ्तार( high speed) वाहन से टकरा कर अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं या किसी की जिंदगी खतरे में डाल देते हैं।
इन वजह से हो रही मौत
- रेड लाइट जंपिंग
- सेफ्टी फीचर्स को नजरअंदाज करना
- सड़क पर चलने वाले मवेशी
- सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी
- सड़क निर्माण के दौरान मानकों की अनदेखी