March 15, 2025
छत्तीसगढ़

ऑनलाइन एग्जाम के लिए विवि में हो रहा प्रदर्शन : परीक्षा को लेकर होली के बाद शासन से अंतिम निर्देश जारी होने की संभावना

WhatsApp Group Join Now

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय समेत राजकीय विश्वविद्यालयों की वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी या ऑफलाइन, इसे लेकर संशय की स्थिति बन गई है। छह राजकीय विवि ने यूजी-पीजी की वार्षिक परीक्षा के लिए पिछले दिनों आवेदन मंगाए। करीब 7.63 लाख फार्म जमा हुए। इनमें से 4.49 लाख आवेदन प्राइवेट छात्रों के हैं।

इस तरह प्रदेश में यूजी-पीजी परीक्षा में 59% प्राइवेट और 41% रेगुलर स्टूडेंट्स हैं। विश्वविद्यालयों ने इस बार ऑफलाइन एग्जाम की तैयारी की। लेकिन छात्र ऑनलाइन एग्जाम के पक्ष में खड़े हो गए हैं। इसे लेकर राज्य के अलग-अलग विवि में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। इसे लेकर विवि अब दुविधा में है। मामला अब शासन के पास पहुंच गया है। परीक्षा को लेकर होली के बाद शासन से अंतिम निर्देश जारी हो सकते हैं।

कोरोना संक्रमण की वजह से पिछली बार ऑनलाइन मोड में एग्जाम हुए। छात्रों ने घर से पेपर लिखकर जमा किया। अधिकांश कक्षाओं में 90 प्रतिशत तक छात्र पास हुए। इसको देखते हुए पं.रविशंकर शुक्ल विवि, दुर्ग विवि, बिलासपुर विवि, रायगढ़ विवि, सरगुजा और बस्तर विवि में पिछले वर्ष की तुलना में आवेदन ज्यादा मिले।

इनमें भी प्राइवेट छात्रों के आवेदन ज्यादा है। हालांकि, रविवि ने पिछले साल कॉलेज खुलने के बाद ही यह घोषणा की थी कि वार्षिक परीक्षा और सेमेस्टर परीक्षा के पेपर ऑफलाइन होंगे। परीक्षा के आवेदन के दौरान कॉलेजों ने भी छात्रों को यह जानकारी दी। लेकिन जनवरी-फरवरी में कोरोना की वजह से सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन मोड में हुई। अब वार्षिक परीक्षा का आयोजन भी ऑनलाइन करने की मांग की जा रही है। इसे लेकर राजकीय विवि में लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं। कुछ विवि के अफसरों ने बताया कि छात्रों की मांग को शासन के पास भेज दिया गया है, वहां से जैसा निर्देश आएगा वैसे ही पेपर लेंगे।

छह विश्वविद्यालयों में मिले आवेदन

ग्रेजुएशन के लिए ज्यादा आवेदन
रविवि समेत विभिन्न राजकीय विवि की वार्षिक परीक्षाओं के लिए इस बार थोक में आवेदन मिले हैं। इसमें ग्रेजुएशन के लिए प्राइवेट छात्रों के ज्यादा फार्म मिले हैं। जानकारी के मुताबिक रविवि में इस बार बीए प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष में कुल 85680 आवेदन मिले हैं। इनमें से 57741 फार्म प्राइवेट छात्रों के हैं। बीकॉम के लिए 8604 और बीएससी के लिए भी 12787 प्राइवेट छात्रों के फार्म मिले हैं।

रविवि की परीक्षा 16 अप्रैल से होगी। ऑफलाइन मोड में पेपर लिए जाएंगे। इसके लिए समय-सारणी जारी की जा चुकी है। छात्र तैयारी करें।
डॉ. गिरीशकांत पांडेय, कुलसचिव, रविवि

अभी नियमित नहीं, प्राइवेट छात्रों के लिए समय-सारणी जारी की गई है। छात्र ऑनलाइन परीक्षा की की मांग कर रहे हैं। इसके लिए शासन से मार्गदर्शन मांगा गया है।

डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, कुलसचिव, दुर्ग विवि

वार्षिक परीक्षा की समय-सारणी अभी जारी नहीं की गई है। छात्र ऑनलाइन की मांग कर रहे हैं। शासन से मार्गदर्शन मांगा गया है। इसके अनुसार परीक्षा होगी।
विनोद एक्का, कुलसचिव, सरगुजा विवि

Source link

Related posts

आनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश, स्कूल-कालेज के छात्रों को बनाया आपरेटर; दो नाबालिग समेत 23 आरोपित गिरफ्तार

ahamawaznews

हाजी मोहम्मद अनवर रिज़वी दक्षिण विधानसभा उप चुनाव लड़ेगे

ahamawaznews

5वीं-8वीं केन्द्रीकृत परीक्षा का टाइम टेबल जारी

ahamawaznews

Leave a Comment