March 15, 2025
रायपुर

अनियंत्रित होकर मैक्स जीप गहरी खाई में गिरी, तीन युवकों की मौत

WhatsApp Group Join Now

देहरादून। उत्तराखंड के गोपेश्वर के विकासखंड घाट के पास एक भीषण हादसा हो गया. यहां घुनी-रमानी मोटर मार्ग पर एक मैक्स जीप दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पोस्टमार्टम के बाद राजस्व पुलिस ने तीनों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए.

जानकारी के मुताबिक मैक्स जीप का चालक अपना नियंत्रण नहीं रख सका और जिसके कारण ये घटना हुई. वहीं इस घटना में चालक की भी मौत हो गई. पुलिस इस घटना के कारणों की जांच कर रही है. वहीं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक जीप हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुई और इलाके में बारिश के कारण किसी को घटना की जानकारी नहीं मिल सकी. जहां ये हादसा हुआ है, वह जंगल से घिरा हुआ है और इसके कारण किसी को घटना के बारे में पता नहीं चला.

रमानी गांव के ग्राम प्रधान सूरज पंवार ने बताया कि वाहन रमणी गांव से घुनी जा रहा था और जब शनिवार सुबह तक जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इसके बाद इस दुर्घटना का जानकारी उन्हें हुई. इसके बाद स्थानीय निवासियों ने रेस्क्यू कर खाई में गिरे शवों को बाहर निकाला और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.

Source link

Related posts

Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना दूसरी किस्त जारी

ahamawaznews

पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे चार केंद्रीय मंत्री, जानिए किन्हें मिली ये जिम्मेदारी?

ahamawaznews

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: 45 हजार वोटों से जीते सुनील सोनी, जनता का जताया आभार

ahamawaznews

Leave a Comment