February 16, 2025
रायपुर

संसद में भाषण के दौरान बीच में रोके जाने पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का फूटा गुस्सा, ट्वीट कर लोकसभा अध्यक्ष की यूं की खिंचाई

WhatsApp Group Join Now

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर लोकसभा स्पीकर की खिंचाई की है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा है कि, मुझे रोकने और यह बताने वाले अध्यक्ष कौन हैं? कि मुझे प्यार से बोलना चाहिए या गुस्से में। यह आपका काम नहीं है। आप केवल मुझे नियमों पर सही करा सकते हैं। आप लोकसभा में मोरल साइंस के शिक्षक नहीं हैं। महुआ मोइत्रा ने यह भी आरोप लगाया कि उनके भाषण को छोटा कर दिया गया था।

दरअसल, लोकसभा में उग्र भाषण के दौरान बीच में रोके जाने पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का गुस्सा फूट पड़ा। मोइत्रा ने कहा कि सत्तापक्ष विपक्षी सांसदों पर हावी न हो, इसलिए विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत है। कहा कि हमें साथ आना होगा। कुल 200 सीटें हैं। भाजपा पूरी ताकत लगाकर 50 सीटें पा लेती है, तब भी विपक्ष अगर साथ आ जाए तो जनप्रतिनिधि सुधर जाएंगे।

भाजपा पर कसे थे जबरदस्त तंज
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को लोकसभा में अपने संबोधन से पहले भाजपा पर जबरदस्त तंज कसे। उन्होंने कहा था कि वह भाजपा को सलाह देना चाहती हूं कि वह संबोधन के बीच में व्यवधान डालने वाली टीम को तैयार कर लें और गोमूत्र के शॉट पीकर आएं। मोइत्रा यहीं नहीं रुकीं। कहा, भाजपा सांसद सदन संचालन के मनगढ़ंत नियम याद कर लें।

Source link

Related posts

स्टील संयत्र के संचालक से लाखों रूपए की धोखाधड़ी, जांच में जुटी पुलिस

ahamawaznews

राजधानी रायपुर के पंडरी हाट में हस्तशिल्प व हथकरघा फैशन लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन

ahamawaznews

बुजुर्ग महिलाओं के गले से चेन खींचने वाला स्नैचर गिरफ्तार

ahamawaznews

Leave a Comment