January 21, 2025
छत्तीसगढ़

ट्रैफिक पुलिसकर्मी से सरेराह मारपीट : ड्यूटी के लिए निकला था पुलिसकर्मी, रास्ते में आए 3 बाइक सवारों ने घूंसे मारे और भाग गए

WhatsApp Group Join Now

राजनांदगांव में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ सरेराह मारपीट हो गई। घटना के वक्त वह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकला था। इस बीच जब वह रास्ते में रुका तो बाइक सवार 3 बदमाश वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट करने के बाद तीनों फरार हो गए हैं। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

राजनांदगांव ट्रैफिक पुलिस में आरक्षक रूपेंद्र शनिवार को ड्यूटी के लिए निकला था। वह घर से निकलकर ड्यूटी के बस स्टैंड जा रहा था। इतने में वह करीब एक से डेढ़ बजे के बीच स्टेशन रोड पर HDFC बैंक के पास रुककर खड़ा हो गया। रूपेंद्र वहां खड़ा होकर मोबाइल चला रहा था। इतने में बाइक सवार होकर 3 लोग वहां पर पहुंचे।

घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि पहले एक युवक बाइक से उतरता है और ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक को घूंसों से मारता है। इसके बाद वह आगे चला जाता है। इतने में आगे खड़ा उसका साथी भी गाड़ी से उतरकर आता है और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने लगता है। फिर दोनों मिलकर पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करते हैं। मारपीट के बाद तीनों बाइक से भाग निकले।

इस वजह से हुई मारपीट

इस मामले को लेकर रूपेंद्र वर्मा ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह घर से ड्यूटी के लिए निकला था। रास्ते में उसकी गाड़ी की टक्कर इन बाइक सवारों की गाड़ी से हुई थी। लेकिन टक्कर होने के बाद वह आगे बढ़ गया। रूपेंद्र ने बताया कि उसे लगा ही नहीं था कि इस टक्कर के बाद कोई मारपीट जैसी बात होगी। क्योंकि राह चलते कभी-कभी इस तरह से गाड़ी टकरा जाती है। मगर जब मैं आगे जाकर रुका तो ये पीछे से आ गए और मुझसे मारपीट की है।

घटना के बाद बाद पीड़ित पुलिसकर्मी ने इस बात की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। तब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बदमाशों की तलाश की जा रही है। इस मामले में सीएसपी गौरव राय का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक रूपेंद्र वर्मा के साथ मारपीट की सूचना मिली है। वो घटना के वक्त ड्यूटी पर जा रहा था। हम आरोपियों की तलाश कर रहे हैं।

Source link

Related posts

रेल यात्रियों के लिए बढ़ी परेशानी : फिर ट्रेनें रद्द, कुछ देर से चलेंगी : देखें लिस्ट

ahamawaznews

रेल पटरी व प्लेट का उत्पादन बढ़ाने 300 करोड़ रु. से लगेगा नया फर्नेस

ahamawaznews

पिकअप में बैठकर 30 लोग जा रहे थे शादी में : अनियंत्रित होकर पलटने से 4 की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

ahamawaznews

Leave a Comment