November 11, 2024
खबरे अन्य जिले से

हजारों फीट ऊपर रस्‍सी पर स्‍टंट कर चल रहा था रहा शख्‍स,Video में देखें बैलेंस बिगड़ने पर क्या हुआ अंजाम | Thousand feet above in sky a man walks on rope doing stunts, see video man falls loosing balance

WhatsApp Group Join Now

हजारों फीट ऊपर रस्‍सी पर स्‍टंट कर चल रहा था रहा शख्‍स

सर्कस और मेलों में तो आपने अभी तक छोटे बच्‍चों और बड़ों को रस्‍सी पर चलते हुए देखा होगा। जमीन पर दो पोल पर बंधी रस्‍सी पर जब छोटी सी लड़की या लड़का जब ये स्‍टंट करता है तभी हमारी जान सूखने लगती है। वहीं सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें ये हजारों फीट हवा में रस्‍सी पर चलता हुआ नजर आ रहा है।

शख्‍स रस्‍सी पर चलने की कोशिश कर रहा है

शख्‍स रस्‍सी पर चलने की कोशिश कर रहा है

इंस्टाग्राम अकाउंट Earth Pix ने ये वीडियो शेयर किया है। जिसमें हजारों फीट ऊपर पैरासूट से बंधी रस्‍सी पर एक शख्‍स रस्‍सी पर चलने की कोशिश कर रहा है। रस्‍सी पर शख्‍स पहले बैठा होता है और धीरे से खड़ा होकर रस्‍सी पर बैलेंस बनाते हुए चलने की कोशिश करते नजर आ रहा है।

बैलेंस बिगड़ता है और....

बैलेंस बिगड़ता है और….

जैसे ही लड़का रस्‍सी पर धीरे से खड़े होकर चलने की कोशिश करता है। बैलेंस बनाते हुए दो चार कदम शख्‍स चलता है और अचानक से उसका बैलेंस बिगड़ता है और वो नीचे गिर पड़ता है।

ये मंजर बहुत ही भयानक दिख रहा है

ये मंजर बहुत ही भयानक दिख रहा है

रस्‍सी पर चलते ही वो दो तीन कदम चलता है कि वो बैलेंस बिगड़ने के कारण वो नीचे गिर पड़ता है। वीडियो में लहराता हुआ गिरता हुआ नजर आ रहा है। इतनी ऊंचाई से गिरते हुए शख्‍स को गिरता हुआ देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा। ये मंजर बहुत ही भयानक दिख रहा है। इस वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर अब तक 30 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और लोग लाइक और शेयर कर रहे हैं।

जानिए क्‍या हुआ शख्‍स का अंजाम

जानिए क्‍या हुआ शख्‍स का अंजाम

हालांकि डरने वाली बात नहीं है इस शख्‍स ने हवा में ये स्‍टंट करते समय पीठ पर पैराशूट बैग पहन रखा था। इस वीडियो को शेयर करने वाले ने इस वीडियो के कैप्‍शन में लिखा है कि व्‍यक्ति सुरक्षित है क्‍योंकि उसने पैराशूट पहन रखा है। इसलिए हवा में कुछ देर नीचे गिरने के बाद उसका पैराशूट खुल गया और उसके साथ कोई हादसा होने से बच गया।

जानें रस्‍सी पर चलने वाला कौन है शख्‍स

बता दें वीडियो में जो शख्‍स स्‍टंट कर रहा है उसका नाम पाबलो सिगनोरेट है और वो फ्रांस में रहता है। इंस्टाग्राम पर बेहद डरावने करतब दिखाते वो नजर आता है। खतरनाक स्‍टंट करने के कारण इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है। साल 2018 में पाबलो ने सबसे ऊंचाई से रस्सी पर, आंखों पर पट्टी बांधकर चलकर गिनीज वर्ल्‍ड रिकार्ड बनाया था। दो पहाड़ों पर लगी रस्सी पर अपनी दोनों आंखों पर पट्टी बांधकर ये चले थे। रस्सी की ऊंचाई 1,387 फीट थी। एक दो मिनट नहीं वो 25 मिनट तक उन्‍होंने रस्‍सी पर चलने का रिकार्ड बनाया है।

 

 

Source link

Related posts

हॉस्पिटल में निकला अजगर, विशालकाय सांप देखकर लोगों में मचा हड़कंप

ahamawaznews

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन आज, शाम 4.00 बजे से होगा समारोह का आयोजन

ahamawaznews

एल्युमिनियम से भरा गायब हुआ दो ट्रक दिल्ली से पकड़ाया, बालको संयंत्र से गुजरात के लिए निकला था

ahamawaznews

Leave a Comment