किसी ने सच ही कहा है कि किस्मत भी बड़ी कमाल होती है. पता नहीं किस मौके पर कब किसकी तकदीर को पलट दे . आपने अक्सर ऐसा कहते हुए लोगों को सुना होगा, क्योंकि कुछ लोग वाकई में किस्मत बड़ी अच्छी होती है, ऐसा ही मामला सामने आया है केरल के कोझिकोड के रहने वाले 60 साल के एक दिहाड़ी मजदूर मम्मिक्का के साथ, जब उस पर एक फोटोग्राफर की नजर क्या पद गई ,
और उसने उसको मॉडल बना दिया, अब यह शख्स अपने ग्लैमरस लुक के साथ पुरे सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है, मम्मिक्का का एक और लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका मेकओवर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मम्मिक्का ने हाल ही में एक लोकल फर्म के प्रमोशन के लिए फोटोशूट कराया है. जिसमें वे एक शानदार सूट में और हाथ में आईपैड लिए नजर आते हैं. बताया जाता है कि फोटोग्राफर शारिक वायलिल की इस दिहाड़ी मजदूर पर नजर पड़ी, तभी उन्होंने इस बुजुर्ग की प्रतिभा अंदाजा लगा लिया. उन्होंने फैसला कर लिया कि इस मजदूर को वे एक नए लुक में लोगों के सामने पेश करेंगे. आज नतीजा सबके सामने है. मम्मिक्का अब न केवल लोकल लेवल पर मॉडल हैं, बल्कि अब तो उनके वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.