January 15, 2025
रायपुर

सोशल मीडिया में छाया 60 साल का ये मजदूर, रातों-रातों चमकी किस्मत, मॉडल बन दिखया अपना जलवा

WhatsApp Group Join Now

किसी ने सच ही कहा है कि किस्मत भी बड़ी कमाल होती है. पता नहीं किस मौके पर कब किसकी तकदीर को पलट दे . आपने अक्सर ऐसा कहते हुए लोगों को सुना होगा, क्योंकि कुछ लोग वाकई में किस्मत बड़ी अच्छी होती है, ऐसा ही मामला सामने आया है केरल के कोझिकोड के रहने वाले 60 साल के एक दिहाड़ी मजदूर मम्मिक्का के साथ, जब उस पर एक फोटोग्राफर की नजर क्या पद गई ,

और उसने उसको मॉडल बना दिया, अब यह शख्स अपने ग्लैमरस लुक के साथ पुरे सोशल मीडिया में तहलका मचा दिया है, मम्मिक्का का एक और लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका मेकओवर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मम्मिक्का ने हाल ही में एक लोकल फर्म के प्रमोशन के लिए फोटोशूट कराया है. जिसमें वे एक शानदार सूट में और हाथ में आईपैड लिए नजर आते हैं. बताया जाता है कि फोटोग्राफर शारिक वायलिल की इस दिहाड़ी मजदूर पर नजर पड़ी, तभी उन्होंने इस बुजुर्ग की प्रतिभा  अंदाजा लगा लिया. उन्होंने फैसला कर लिया कि इस मजदूर को वे एक नए लुक में लोगों के सामने पेश करेंगे. आज नतीजा सबके सामने है. मम्मिक्का अब न केवल लोकल लेवल पर मॉडल हैं, बल्कि अब तो उनके वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

 

Source link

Related posts

सेना के जवान के साथ मारपीट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा, नाबालिक सहित 3 गिरफ़्तार

ahamawaznews

BSF के जवानों ने मार गिराए तीन घुसपैठिए, 36 किलो ड्रग्स बरामद

ahamawaznews

रायपुर में सड़क हादसा, 2 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

ahamawaznews

Leave a Comment