June 18, 2025
रायपुर

बाजार में जल्द ही मिल सकती है ये दो कोरोना वैक्सीन, SEC की हरी झंडी के बाद DCGI की मंजूरी का इंतजार

WhatsApp Group Join Now

कोरोना वायरस के हाहाकार के बीच एक राहतभरी खबर सामने आई है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (DCGI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने इन दो वैक्सीन को बुधवार को सशर्त बाजार में उतारने को लेकर सहमति दे दी है। इसे अंतिम मंजूरी के लिए DCGI के पास भेजा जाएगा। इससे पहले की बैठक के दौरान SEC ने दोनों कंपनियों से वैक्सीन के लिए अधिक डेटा और जानकारी मांगी थी।

सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (SII) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) व कोविशील्ड (Covishield) को केवल व्यस्कों के इस्तेमाल के लिए बाजार में उतारने को लेकर सहमति दी गई है।

कोविशील्ड का उत्पादन करने वाली सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया और कोवैक्सीन का उत्पादन करने वाली भारत बायोटेक ने डीसीजीआइ को अपने कोविड रोधी टीकों के लिए नियमित विपणन मंजूरी की मांग करते हुए आवेदन जमा किए थे।सीरम के निदेशक (सरकारी और नियामक मामले) प्रकाश कुमार सिंह ने इस मामले में 25 अक्टूबर को डीसीजीआइ को एक आवेदन दिया था। उसके बाद उन्होंने मांगे गए अतिरिक्त डाटा भी प्रस्तुत किया था।

भारत बायोटेक ने भी कुछ हफ्ते पहले डीसीजीआइ की तरफ से मांगी गई अन्य जानकारी मुहैया कराई थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोरोना संबंधी विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने बुधवार को दूसरी बार सीरम और भारत बायोटेक के आवेदनों की समीक्षा की और कुछ शर्तों के साथ कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन को नियमित विपणन की मंजूरी देने की सिफारिश की।

SII ने कोविशील्ड को बाजार में मंजूरी दिलाने के लिए 2021 के दिसंबर में आवेदन किया था और इससे दस दिन पहले भारत बायोटेक ने भी आवेदन डाला था। बाजार में मंजूरी मिलने का मतलब है कि इन दोनों को बिना किसी रिजर्वेशन और शर्त के ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। भारत बायोटेक ने अब व्यस्कों व बच्चों के लिए कोवैक्सीन को यूनिवर्सल वैक्सीन बताया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया व भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन की दो खुराक पर्याप्त होती है और दोनों वैक्सीन की रख-रखाव के लिए 2-8 डिग्री सेल्सियस तापमान जरूरी होता है।

Source link

Related posts

सदस्यता अभियान के दौरान आपस में भिड़े ABVP-NSUI कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूंसे

ahamawaznews

सट्टा, गांजा, अवैध शराब, सूखा नशा रोकने, सत्यमेव जयते फाउंडेशन ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

ahamawaznews

फेसबुक, ओएलएक्स में ऑनलाइन मोबाइल फोन बिक्री का झांसा देकर करते थे ठगी, दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

ahamawaznews

Leave a Comment