November 4, 2024
देशबिजनेस

WhatsApp में जल्द आ सकते हैं ये टॉप-5 फीचर्स, वायस कॉल और चैट पर पड़ेगा ऐसा असर

WhatsApp Group Join Now

नई दिल्ली: WhatsApp यूजर्स के एक्सीपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स को जारी करता रहता है. अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp कई नई फीचर्स पर काम कर रहा है. ये नए वॉयस कॉल UI और इमोजी पर काम कर रहा है. ये फीचर्स जल्द ऐप में आ सकते हैं.

WhatsApp एक नए फीचर Search Message Shortcut पर काम कर रहा है. ये फीचर फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है. इससे यूजर्स यूजर के प्रोफाइल पर जाकर किसी स्पेसिफिक मैसेज को सर्च कर सकते हैं. इसको WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है.

Message Reactions फीचर पर भी कंपनी काम कर रही है. इसको लेकर काफी समय से न्यूज आ रही है. WABetaInfo के अनुसार इस फीचर को जल्द जारी किया जा सकता है. इससे आप किसी मैसेज को होल्ड करके उसपर इमोजी से रिएक्ट कर सकते हैं.

WhatsApp ने पिछले अपडेट में स्क्रॉलेबल मीडिया बार को हटा दिया था जो यूजर्स को वीडियो और इमेज यूजर्स के साथ क्विकली शेयर की सुविधा देता था. अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इसे फंक्शनलिटी को फिर से लाने की तैयारी कर रही है.

WhatsApp अपने Universal Windows Platform-बेस्ड ऐप के लिए एक नया फीचर जारी कर सकता है. इससे यूजर्स को इमोजी का क्विक एक्सेस मिलेगा. यूजर किसी स्पेसिफिक कीवर्ड्स को colon के साथ टाइप करेंगे तो यूजर्स को वॉट्सऐप उसे जुड़ी इमोजी दिखाएगा.

WhatsApp एक नए New Voice Calls UI पर भी काम कर रहा है. इससे ग्रुप कॉल भी यूजर्स को सिंपल कॉल इंटरफेस जैसा ही दिखेगा. रिडिजाइन UI से यूजर्स को हरेक स्पीकर का अलग-अलग वॉयस वेबफॉर्म भी दिखेगा.

 

Source link

Related posts

शिवसेना में शामिल हुए मिलिंद देवड़ा, आज ही कांग्रेस से दिया था इस्तीफा

ahamawaznews

छत्तीसगढ़ में हम असहमति का भी सम्मान करते हैं, सबसे मशविरा कर नीतियां तैयार करते हैं : मुख्यमंत्री बघेल

ahamawaznews

आज से हाईवे पर सफर करना हुआ महंगा, NHAI ने बढ़ाया टैक्स

ahamawaznews

Leave a Comment