April 21, 2025
छत्तीसगढ़

सिक्योरिटी गार्ड को सड़क पर नोट गिरा दिया झांसा; दुर्ग में उठाईगिरी की 3 दिन में तीसरी वारदात

WhatsApp Group Join Now

दुर्ग पुलिस अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। पिछले तीन दिनों में तीन उठाई गिरी के मामले घटने से लोग दहशत में हैं। पहले दो दिन मोहन नगर तो तीसरे दिन सुपेला थाना क्षेत्र में उठाई गिरी की तीसरी घटना घटी। हालत यह है कि पुलिस अब तक आरोपियों का पता तक नहीं लगा पाई है। आरोपी बेखौफ होकर बैंक में लोगों पर नजर रख रहे हैं और जो भी व्यक्ति अधिक रुपए निकालकर वहां से निकल रहा वह लूट या उठाई गिरी का शिकार हो जा रहा है।

विज्ञापन

सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि एलआईजी 98 वार्ड 6 हाउसिंग बोर्ड कालोनी उम्दा भिलाई तीन निवासी बलदाउ प्रसाद चंद्राकर सिक्योरिटी गार्ड है। उसने उठाई गिरी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह उसे अपने खेत में बोर कराना था। रुपए की आवश्यकता होने पर गुरुवार दोपहर वह सुपेला स्थित एसबीआई बैंक गया था। वहां उसने 59 हजार रुपए निकाले थे। इसके बाद उसने एक झोले में रुपए पासबुक और चेकबुर रखा। झोले को अपनी बाइक की डिक्की में रखा और घर जाने के लिए निकला था।

वह जैसे ही ही कोसानाला टोल प्लाजा सर्विस रोड के पास पहुंचा पीछे दो बाइक सवार युवक आए। उन्होंने अपने चेहरे पर स्कार्फ बांधा हुआ था। उन्होंने खुद से सड़क पर रुपए गिराकर उसे पीछे से आवाज दी और कहा कि उसके रुपए गिर गए हैं। बलदाऊ बाइक रोककर रुपए रुपए लेने के लिए पीछे गया तो देखा कि वह रुपए उसके नहीं हैं। इसके बाद वह बाइक के पास आया और देखा कि डिक्की खुली थी। डिक्की के अंदर रुपए से भरा झोला गायब है। इसके बाद उसने आसपास उन दोनों युवकों को काफी खोजा, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उसने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।

Source link

Related posts

राहुल गांधी फेक न्यूज केस में एंकर अरेस्ट : एंकर को पकड़ने पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस; गाजियाबाद पुलिस ने रोका, नोएडा पुलिस पकड़ ले गई

ahamawaznews

BEd Vs DlEd : सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ दी राहत, देखें कोर्ट ने क्या कहा

ahamawaznews

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लौटाई चिटफंड के पीड़ित निवेशकों की राशि

ahamawaznews

Leave a Comment