राजधानी रायपुर में गुंडे बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद नज़र आ रहे है। आपको बता दे कि कल शनिवार को तीन बदमाशों ने सेना के जवान के साथ दादागिरी करते हुए बीच बचाव में आए उनके माता-पिता से भी मारपीट की।
मारपीट के बाद घायल सैनिक व उसकी माता पंडरी थाने पहुँचे और अपनी शिकायत दर्ज करवाई जिसके चंद घँटों बाद ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया। विवाद मामूली था, रायपुर के मोवा स्थित मित्तल हॉस्पिटल में अपनी माता का इलाज कराने जा रहे आर्मी के जवान ने रास्ते में कट मारने वाले ऑटो चालक को थोड़ा आराम से चलाने की हिदायत दी जो उसे अस्पताल पहुँचते ही भारी पड़ गया।
बदमाश ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर जवान के साथ मारपीट की और बीच बचाव में आए सैनिक के माता-पिता से भी बदसलूकी करते हुए उन्हें चोट पहुँचाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी आसिफ अली और अब्दुल शाहिल समेत 1 नाबालिग को मारपीट,गाली-गलौच सहित जान से मारने की धमकी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।