प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर काफी कमजोर होता जा रहा है। विशेषज्ञों का अनुमान था, जनवरी महीने के आखिरी सप्ताह से फरवरी के पहले सप्ताह के बीच यह तीसरी लहर पीक पर होगी। पिछले तीन दिनों से मरीजों की संख्या में कमी बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेश भर में 43 हजार 887 सैंपल इकट्ठा किए गए।
इस बीच तीन हजार 783 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। छत्तीसगढ़ में एपिडेमिक कंट्रोल के डायरेक्टर ने बताया की कई विशेषज्ञों और संस्थानों ने तीसरी लहर को लेकर पूर्वानुमान का मॉडल पेश किया था। इसमें से कुछ ने फरवरी में पीक आना बताया था। कुछ का कहना था, तीसरी लहर का पीक जनवरी के अंतिम सप्ताह में आ जाएगा।
पिछले कुछ दिनों से जिन मरीजों की संख्या और संक्रमण दर में गिरावट दिख रही है,उससे लग तो यही रहा है कि पीक गुजर चुका है। लेकिन अभी असावधान होने की कत्तई जरूरत नहीं है।पूरी सावधानी के साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए महामारी को फैलने से रोकने में ही समझदारी है।