WhatsApp Group
Join Now
राजधानी रायपुर के डूंडा स्थित कमल विहार कॉलोनी में देर रात कुछ चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। जब चोर घर में घुसे तो का परिवार शादी पार्टी में बाहर गया हुआ था। घर शिक्षिका शीला ठाकुर का बताया जा रहा है।
चोर जैसे ही सामान समेट कर भागने ही वाले थे तभी परिवार वापस घर पहुंच गया। जिससे चोर और परिवार का आमना-सामना हो गया। इसके बाद चोरों ने परिवार वालों पर हमला कर दिया।
हंगामा सुनकर पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे तो चोर वहां से भाग निकले। और अपने साथ अलमारी में रखे चैन और टॉप्स लेकर फरार हो गए। भागते समय चोरों ने अपना बाइक और मोबाइल वही छोड़कर भाग गए। मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।