WhatsApp Group
Join Now
बिलासपुर। फोटोग्रोफर से बाइक सवार 4 बदमाशों ने लूट की है। शनिवार की सुबह एक फोटोग्राफर अपनी दोस्त की शादी से लौट रहा था। उसी दौरान बाइक सवार चार बदमाशों ने उसका रास्त रोककर धक्का मार गिराया फिर चाकू मारने की धमकी देकर बैग में रखे कैमरा, मोबाइल वगैरह लूटकर भाग निकले। घटना सकरी थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सिरगिट्टी के तिफरा निवासी संदीप चौधरी फोटोग्राफर है। वह अपने दोस्त लक्की सोनकर के साथ शुक्रवार को शादी कार्यक्रम में फोटोग्राफी करने तखतपुर गया था। कार्यक्रम के बाद दोनों सुबह करीब 3 बजे बाइक में सवार होकर घर आने के लिए निकले थे।
उसी समय दो बाइक पर 4 युवक पीछा करते हुए आए और धक्का मारकर उन्हें गिरा दिया। फिर लुटेरों ने मारपीट की और चाकू दिखाकर बैग में रखे कैमरा, मोबाइल, पुराने कपड़े, एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज लूटकर भाग निकले।
इस घटना के बाद युवकों ने थाने में शिकायत की, जिस पर पुलिस सकरी रोड में लगे CCTV फुटेज खंगालने में जुट गई। इसके साथ ही साइबर सेल की मदद से लुटेरों की पतासाजी की जा रही है। हालांकि, अब तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।