November 2, 2024
छत्तीसगढ़बिलासपुर

शादी से लौट रहे फोटोग्राफर से लूट, कैमरा और मोबाइल छीनकर भागे बदमाश

WhatsApp Group Join Now
बिलासपुर। फोटोग्रोफर से बाइक सवार 4 बदमाशों ने लूट की है। शनिवार की सुबह एक फोटोग्राफर अपनी दोस्त की शादी से लौट रहा था। उसी दौरान बाइक सवार चार बदमाशों ने उसका रास्त रोककर धक्का मार गिराया फिर चाकू मारने की धमकी देकर बैग में रखे कैमरा, मोबाइल वगैरह लूटकर भाग निकले। घटना सकरी थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सिरगिट्टी के तिफरा निवासी संदीप चौधरी फोटोग्राफर है। वह अपने दोस्त लक्की सोनकर के साथ शुक्रवार को शादी कार्यक्रम में फोटोग्राफी करने तखतपुर गया था। कार्यक्रम के बाद दोनों सुबह करीब 3 बजे बाइक में सवार होकर घर आने के लिए निकले थे।
उसी समय दो बाइक पर 4 युवक पीछा करते हुए आए और धक्का मारकर उन्हें गिरा दिया। फिर लुटेरों ने मारपीट की और चाकू दिखाकर बैग में रखे कैमरा, मोबाइल, पुराने कपड़े, एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज लूटकर भाग निकले।
इस घटना के बाद युवकों ने थाने में शिकायत की, जिस पर पुलिस सकरी रोड में लगे CCTV फुटेज खंगालने में जुट गई। इसके साथ ही साइबर सेल की मदद से लुटेरों की पतासाजी की जा रही है। हालांकि, अब तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

Source link

Related posts

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन और CM विष्णु देव साय ने पुष्प भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया

ahamawaznews

जब हमारी सरकार आएगी तो जेहादियों पर बुलडोजर चलेगा : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव

ahamawaznews

कहीं नकली iPhone तो नहीं चला रहे हैं आप? इस आसान तरीके से करें असली iPhone की पहचान : India

ahamawaznews

Leave a Comment