बिलासपुर में कॉलेज बंद होने के पहले ही स्टूडेंट्स होली की मस्ती की मूड में आ गए हैं। कुछ ऐसा ही हाल गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं का देखने को मिला। कॉलेज की प्रिंसिपल की मना करने के बाद छात्राओं के अरपा नदी के किनारे रिवर व्यू रोड में होली की मस्ती का वीडियो सामने आया है। जिसमें छात्राएं डीजे की धुन पर थिरकती नजर आ रही हैं और जमकर डांस करते हुए रंग और गुलाल उड़ा रही हैं। वीडियो में छात्राएं दो बूंद मुझे भी पिला दे शराबी की धुन पर जमकर डांस कर रही हैं।

डीजे की धुन पर डांस करती रहीं गर्ल्स कॉलेज की स्टूडेंट्स
कॉलेज में होली के पहले रंग-गुलाल उड़ाने वाली इन छात्राओं को प्राचार्य ज्योतिरानी सिंह ने रोक दिया था और उन्हें कॉलेज कैंपस में रंग-गुलाल खेल कर परिसर को गंदा करने से मना कर दिया था। होली पर्व मनाने से रोकने पर नाराज छात्राओं ने धरना-प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की और खूब हंगामा मचाया था। इसके बाद भी बात नहीं बनी तो छात्राएं नाराज होकर चली गईं और अरपा के रिवर व्यू रोड पहुंच गईं थीं।

अरपा के रिवर व्यू रोड में छात्राओं ने जमकर की मस्ती
रंग-गुलाल उड़ाकर डीजे की धुन पर थिरकतीं रहीं छात्राएं
कॉलेज कैंपस से दोपहर बाद रिवर व्यू रोड पहुंचने के बाद गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं होली की मस्ती की मूड में आ गईं। वहां डीजे की धुन पर थिरकती रहीं और रंग-गुलाल उड़ाते हुए जमकर डांस करती नजर आईं। रंग-गुलाल से सराबोर छात्राएं करीब एक घंटे तक डांस करती रहीं। इस दौरान डीजे मे कई फिल्मी गाने बजते रहे।
होली का नजारा देखने लोगों की जुटी भीड़
गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं के इस होलियाना मस्ती को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुटी रही। वहीं, युवक भी कॉलेज छात्राओं की होली मनाने के इस नए अंदाज को देखकर हैरान रह गए। घंटे भर से ज्यादा समय तक छात्राएं रिवर व्यू रोड में डांस कर झूमते नाचती रहीं।

होली की मस्ती के बीच सेल्फी हो जाए
शुक्रवार को है होली पर अभी से छुट्टी के मूड में हैं स्टूडेंट्स
स्कूल-कॉलेजों में होली की छुट्टी 18 मार्च को है। लेकिन, कॉलेज के स्टूडेंट्स अभी से ही छुट्टी के मूड में आ गए हैं। कक्षाएं नहीं लगने के कारण गिने-चुने स्टूडेंट्स ही कॉलेज में नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि गर्ल्स कॉलेज की छात्राएं छुट्टी पर जाने से पहले ही होली पर्व मनाने सोमवार को कॉलेज पहुंचीं थीं।
बोर्ड परीक्षा के बीच होली पर्व मनाएंगे स्टूडेंट्स
इधर, स्कूलों में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से दसवीं-बारहवीं कक्षाओं के परीक्षा लिए जा रहे है। बोर्ड ने परीक्षा के बीच स्टूडेंट्स को कोई गैप नहीं दिया है। होली पर्व के पहले और बाद में भी उनकी परीक्षाएं हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स होली को लेकर निराश भी हैं।