November 4, 2024
छत्तीसगढ़

महिला डॉक्टर को सिम की वैलिडिटी खत्म होने का दिया झांसा, ऐप डाउनलोड करा खाते से निकाले रुपए

WhatsApp Group Join Now

दुर्ग जिले की एक महिला डॉक्टर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। ठग ने डॉक्टर को फोन पर उसके बीएसएनएल सिम की वैलिडिटी खत्म होने की बात कही। इसके बाद उन्होंने उसके नंबर पर एक रुपए का रिचार्ज करने को कहा। जब महिला ने रिचार्ज किया और एक एप्लिकेशन डाउनलोड किया तो उसके खाते से 1 लाख रुपए निकल गए। इसके बाद महिला डॉक्टर ने नंदिनी थाने में जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।

नंदिनी टीआई एसएन सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता तनुजा लील्हारे अहिवारा की रहने वाली है। वह पेशे गवर्नमेंट डॉक्टर है। उनके मोबाइल पर बुधवार शाम फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को बीएसएनएल टेलीकॉम कंपनी का अधिकारी बताया। उसने महिला डॉक्टर से कहा कि उनके बीएसएनएल मोबाइल सिम की वैलिडिटी समाप्त हो गई है। अगर वह अपने मोबाइल फोन को एक रुपए से रिचार्ज करेगी तो उसकी सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी।

इस पर महिला डॉक्टर ने एक रुपए का रीचार्ज करवा दिया। थोड़ी देर बाद कॉलर ने फिर से डॉक्टर को फोन किया और कहा कि एनिडेक्स एप्लिकेशन को मोबाइल में डाउनलोड कर लेंगे तो 80 पैसे वापस हो जाएंगे। महिला डॉक्टर ने एनीडेक्स एप्लिकेशन को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर लिया। थोड़ी देर बाद महिला के मोबाइल में मैसेज आया कि उसके बैंक अकाउंट से 99 हजार 999 रुपए कट गए हैं। तब महिला को पता चला कि वह ठगी की शिकार हो गई है।

क्या है एनीडेक्स एप्लिकेशन

एनीडेक्स एप्लिकेशन एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जिसकी मदद से सात समंदर पार बैठा व्यक्ति भी इंटरनेट के माध्यम से सामने वाले के मोबाइल व लैपटॉप को कंट्रोल कर सकता है। इस एप का अपना एक कोड होता है जैसे ही आपके एप का कोड सामने वाला अपने एप में डालता है और आप उसे एक्सेप्ट करते तो वह आपके मोबाइल या लैपटॉप को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकता है।

Source link

Related posts

हज़रत सैय्यद मूसा शहीद रह.अलैह, आरंग का उर्स पाक इस तारीख को

ahamawaznews

मजदूरों ने किया चक्काजाम, अनियंत्रित कार चालक पर कार्रवाई की मांग

ahamawaznews

राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम भी हुए कोरोना संक्रमित

ahamawaznews

Leave a Comment