WhatsApp Group
Join Now
कांकेर। बच्चों का पेट भरने के लिए मां क्या कुछ नहीं कर गुजरती। इसकी एक बानगी देखने को मिली है छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर में। यहां एक मादा भालू अपने दो बच्चों को पीठ पर बिठाए एक शादी घर में जा पहुंची।
खाली पंडाल को भी देखकर समझा जा सकता है कि समारोह भव्य रहा होगा। ऐसा लगता है मानो यहां मेहमानों के लिए बने स्वादिष्ट भोजन की खुशबू जंगल तक फैल गई होगी। और मादा भालू खाने की तलाश में जब तक यहां पहुंची तब तक सारे मेहमान जा चुके थे। वर-वधु भी अपने अगले कार्यक्रम की ओर प्रस्थान कर चुके होंगे।
लेकिन शादी घर के कुछ कर्मचारी तब भी जाग रहे थे, जिन्होंने अपने दो बच्चों को पीठ पर लादे खाना तलाश रही मादा भालू का वीडियो बना लिया। हालांकि वीडियो से यह तो समझ में नहीं आ रहा है कि उसे यहां खाना मिला या नहीं लेकिन शादी के स्टेज में घूम रही इस मादा भालू का वीडियो बड़ा ही आकर्षक है।
हालांकि कांकेर शहर में भालू के घुस आने का यह कोई पहला मामला नहीं है। आए दिन यहां भालू घूमते रहते हैं।