January 22, 2025
छत्तीसगढ़

रास्ते में बेकाबू होकर पलटी कार, वरिष्ठ पत्रकार गंभीर रूप से घायल, माँ, पत्नी और बेटे की दर्दनाक मौत, सीएम बघेल ने जताया गहरा दुःख

WhatsApp Group Join Now

सूरजपुर. रास्ते में बेकाबू होकर कार के पलटने से सूरजपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस हादसे में माँ, पत्नी और बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घायल पत्रकार का इलाज जारी है. घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने अंबिकापुर जिला प्रशासन को वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के बेहतर उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. उपेंद्र दुबे को घटना के बाद अंबिकापुर के ही अस्पताल में भर्ती किया गया है. सूरजपुर जिले से पत्रकार परिवार बनारस पारिवारिक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई है. जिसमें 3 की मौके पर ही मौत हुई है. जबकि एक घायल हुआ है I

घायल उपेंद्र दुबे सूरजपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार हैं. इनका परिवार जिसमें उनकी पत्नी देवरूपी दुबे(55) उनकी मां मानमती दुबे(70) और उनका बेटा नवीन दुबे और उपेंद्र दुबे खुद कार में सवार होकर शनिवार सुबह बनारस जाने के लिए निकले थे. पता चला है कि सभी बनारस में किसी पारिवारिक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने के निकले थे I

ये अभी सूरजपुर-बनारस रोड में बम्हनी रोड के पास पहुंचे थे कि उपेंद्र की कार सुबह 7 बजे के आस-पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में उपेंद्र की मां, उनके बेटे और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उपेंद्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद आस-पास के लोगों ने तुरंत ही उपेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया है I

जहां उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई थी. उत्तर प्रदेश की बम्हनी पुलिस मौके पर पहुंची थी और तीनों शवों को पीएम के लिए भेजा गया. आस-पास के लोगों ने बताया कि हादसा भयावह था. कार पूरी रफ्तार से सड़क पर पलट गई. यही वजह रही की 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. इधर घटना की खबर लगते ही सूरजपुर शहर में शोक की लहर है. उपेंद्र दुबे जिले के वरिष्ठ पत्रकारों में से एक हैं. पुलिस ने उनके परिजनों को भी इस बात की जानकारी दे दी है I

 

Source link

Related posts

बृजमोहन और विजय बघेल को बड़ी लीड -ज्योत्सना आगे,ताम्रध्वज 120 वोट से पीछे

ahamawaznews

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

ahamawaznews

अन्ना रेड्डी एप में IPL क्रिकेट मैच का दांव, खाईवाल गिरफ्तार

ahamawaznews

Leave a Comment