तीन मिनट तक रोक सकते हैं सांस और तीन दिन तक कर सकते हैं तैराकी
ब्रिटेन के कीट नियंत्रण विशेषज्ञ इयान हेलैंड्स ने कहा कि मेरे पास मकान मालिकों की पहले से ज्यादा कॉल आ रही हैं, वे कह रहे हैं कि उन्होंने अपने घर में चूहों का शोर सुना है। आवज सुनते ही वे उस विशालकाय चूहे को पकड़ने के लिए अपनी टॉयलेट की तरफ दौड़े। उन्होंने कहा कि कोई भी सुरक्षित नहीं है। चूहे शानदार तैराक होते हैं और वे बेहत छोटी जगह से भी आ जा सकते हैं। वे तीन मिनट तक अपनी सांस रोक सकते हैं और तीन दिन तक पानी में तैर सकते हैं। वे पाइप के रास्ते घरों में घुस रहे हैं। वे काफी चालाक होते हैं और दिन ब दिन मोटे होते जा रहे है। यदि वे आपके घर में घुसना चाहते हैं तो घुसेंगे।
कोरोना के कारण चूहों की संख्या में हर साल 25% की वृद्धि
ब्रिटेन में चूहों की संख्या में हुए विस्फोट से अफरातफरी मची हुई है। एक अनुमान के अनुसार उनकी संख्या 150 मिलियन तक पहुंच गई है, जो की अब तक की सबसे अधिक है। हेलैंड्स ने कहा कि कोविड महामारी के कारण इसमें हर साल 25% की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि लोग काफी डरे हुए हैं और ये स्वभाविक है। ब्रिटेन में पहले से कहीं अधिक चूहें हैं और वे लगातार हावी हो रहे हैं। मैंने कुछ बिल्लियों के आकार के चूहे भी देखे हैं।