February 10, 2025
एग्जामबिजनेस

Tecno का पहला 5g फोन इस दिन होगा भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां और कीमत

WhatsApp Group Join Now

 टेक्नो (Tecno) अपना पहला 5g स्मार्टफोन टेक्नो पोवा 5जी (Tecno Pova 5G) को भारत में लॉन्च करने जा रहा है. स्मार्टफोन को भारत में 8 फरवरी को अपने नए 5g फोन को रिवील करेगी. फोन को पिछले साल दिसंबर में नाइजीरिया में Tecno के पहले 5G फोन के रूप में लॉन्च किया गया था. माना जा रहा है कि फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले हो सकता है.

फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटिंग्स और 16 वॉट की फास्ट चार्जिंग सर्विस हो सकती है. इसे साथ ही टेक्नो भारतीय बाजार में अपना पोवा 5जी फोन मेमोरी फ्यूजन तकनीक के साथ लॉन्च कर सकती है.

अभी तक ये सामने नहीं आया है कि कंपनी भारत में फोन के किस स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च करेगी. हालांकि टेक्नो पोवा 5जी फोन को नाइजीरिया (Nigeria) में 6 gb रैम और 128 gb स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था. उम्मीद की जा रही है कि टेक्नो पोवा 5जी फोन को इस स्टोरेज वेरिएंट में भारत में लॉन्च किया जाएगा.

टेक्नो पोवा 5जी फोन की भारत में कीमत
नाइजीरिया में इस फोन के स्टोरेज वेरिएंट की कीमत NGN 129,000 (भारतीय मुद्रा में लगभग 23,100 रुपये) रखी गई थी. फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) के जरिए की जाएगी.

टेक्नो पोवा 5जी फोन के स्पेसिफिकेशंस
माना जा रहा है कि नाइजीरिया में लॉन्च हुए टेक्नो पोवा 5जी फोन से भारतीय वेरिएंट में काफी समानता होगी. नाइजीरिया में लॉन्च हुए टेक्नो पोवा 5जी में 6.95 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले था. इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 900 प्रोसेसर भी था. साथ ही ये 8 जीबी एलपीडीडीआर 5 रैम सपोर्ट के साथ आता है.

टेक्नो पोवा 5जी में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटिंग थी. 50 MP का प्राइमरी सेंसर था. 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और AI लेंस भी था. इस फोन के फ्रंट डिस्प्ले में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर और डुअल एलईडी फ्लैश था. फोन में 128GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज और 6000 एमएएच बैटरी और 16 वाट चार्जिंग सपोर्ट भी था. भारतीय वर्जन के टेक्नो पोवा 5G के नाइजीरियाई वर्जन की सभी स्पेसिफिकेशंस के समान होने की उम्मीद है.

 

Source link

Related posts

Oppo Find N2 Flip से लेकर iQOO Z7 तक ये स्मार्टफोन इस हफ्ते होंगे लॉन्च! जानें डिटेल्स

ahamawaznews

Vodafone ने यूजर का नंबर किया था ब्लॉक, अब देना होगा 50 हजार रुपये का जुर्माना

ahamawaznews

Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी! इस महीने से शुरू होगी 5G सर्विस

ahamawaznews

Leave a Comment