January 22, 2025
रायपुर

सुपरस्टार विक्रम की नई फिल्म ‘महान’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

WhatsApp Group Join Now

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विक्रम जिन्हें लोग चियन विक्रम के नाम से भी पहचानते हैं, उनकी आगामी फिल्म ‘महान’  का ट्रेलर आज यानी गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि विक्रम पहली बार इस फिल्म के जरिए अपने बेटे ध्रुव विक्रम  के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं I

यह फिल्म 10 फरवरी को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में विक्रम और ध्रुव विक्रम के अलावा बॉबी सिम्हा और सिमरन अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ ड्रामा है और काफी सारा इमोशन भी है I

कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘महान’ उत्तरी मद्रास के ग्रैंगस्टर्स पर आधारित एक थ्रिलर फिल्म है. मेकर्स ने जो फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है, उसमें आप सबसे पहले विक्रम को एक टीचर की भूमिका में देखेंगे, जिसके अंदर महान बनने का कीड़ा होता है. परिवार से लेकर समाज के लोग तक उसके इस रवैये के कारण उसे ताने मारते हैं. इस बीच कहानी में आता है एक ट्विस्ट जब वह महान बने रहने के अपने जुनून को एक नया ढंग दे देता है, जहां पर लोग उससे डरते हैं और उसे पूजते हैं. वह एक कुख्यात गैंगस्टर बन जाता है I

Source link

Related posts

सोशल मीडिया में छाया 60 साल का ये मजदूर, रातों-रातों चमकी किस्मत, मॉडल बन दिखया अपना जलवा

ahamawaznews

भाजपा के 10 साल में रेलवे बद से बदहाल : रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय

ahamawaznews

राजेश मिश्र स्पेशल DG और दिपांशु काबरा बनाए गए ADG, इन 13 अधिकारियों का बढ़ेगा कद

ahamawaznews

Leave a Comment