January 21, 2025
Genelकांकेरकोरबाछत्तीसगढ़जगदलपुरजशपुरधमतरीबिलासपुरबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़भिलाईमहासमुंदरायपुर

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: 45 हजार वोटों से जीते सुनील सोनी, जनता का जताया आभार

WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उप चुनाव की मतगणना खत्म हो चुकी है। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 45 हजार से अधिक वोटों से जीत गए हैं। जीत के बाद रायपुर दक्षिण जीत के बाद सुनील सोनी ने कहा कि, यह जनता की जीत है, इसके लिए रायपुर दक्षिण की जनता का आभार।

उन्होंने आगे कहा कि, रायपुर दक्षिण का अब तेजी से विकास होगा। मैं सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ मिलकर पूरी ईमानदारी के साथ काम करूंगा। मंत्री बनाए जाने की चर्चाओं पर सुनील सोनी ने कहा कि, इसका फैसला आलाकमान करेगा।

ये रहे फ़ाइनल आकड़े
मतगणना के अंतिम चरण में बीजेपी को 89059 वोट और कांग्रेस को 42977 मिले। जिसमें बीजेपी ने 46082 वोटों की लीड बनाई। वहीं पोस्टल मतदान में बीजेपी को 161 और कांग्रेस को 76 मिले। अंतिम चरण में बीजेपी को 89220 और कांग्रेस को 43053 वोट मिले। जिसके बाद सुनील सोनी 46167 मतों से विजयी हुए।

कार्यकर्ताओं की मेहनत से मिली जीत
सुनील सोनी जीत पर चुनाव प्रभारी और मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, कार्यकर्ताओं की मेहनत से बड़ी लीड से जीत मिली है। हमने बूथ मैनेज़मेंट पर फोकस किया था। सरकार द्वारा पूरी की गई मोदी गारंटी का लाभ मिला है।

हर राउंड में भाजपा ने थी बढ़त बनाई

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा उन इलाकों में भी पिछड़े रहे। जहां कांग्रेस को वोट मिलने की उम्मीद थी। कांग्रेस में निराशा के बादल दिखने लगे थे। कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे पहले राउंड के बाद ही मतगणना स्थल से रवाना हो गए हैं।

इंजीनियरिंग कालेज में हुई मतगणना
शनिवार की सुबह रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के लिए 8:00 बजे मतगणना की शुरुआत हुई है। मतगणना स्थल पर crpf, caf और पुलिस के जवान तैनात किए हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच डाक मतपत्र मतगणना स्थल पहुंचाए गए।

Source Link

Related posts

मुख्यमंत्री से बस्तर माहरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य मुलाकात

ahamawaznews

रायपुर पहुंचे राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया स्वागत

ahamawaznews

शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर के हाजी मोहम्मद आरिफ भिन्सरा को कार्यवाह सदर बनाया गया

ahamawaznews

Leave a Comment