March 15, 2025
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में केवल एक महीने का ग्रीष्मावकाश होगा, 15 दिन नए सत्र की कक्षाएं चलाकर बंद होंगे स्कूल

WhatsApp Group Join Now
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में गर्मी की छुट्‌टी की अवधि में कटौती की गई है। अब स्कूलों में केवल एक महीने का ग्रीष्मावकाश होगा। परीक्षा और परिणाम के बाद के 15 दिन नए सत्र की कक्षाएं शुरू होंगी। 15 दिनों तक इन कक्षाआें के संचालन के बाद स्कूल गर्मी के लिए बंद किए जाएंगे।

स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र 2021-22 में शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों और डीएड, बीएड, एमएड कॉलेजों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के पुराने कैलेंडर में संशोधन किया है। नए आदेश के अनुसार अब इन स्कूलों में 15 मई 2022 से 15 जून 2022 तक कुल 32 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। स्कूल शिक्षा विभाग इसका आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 31 मार्च 2022 के स्थान पर 30 अप्रैल 2022 तक बढ़ा दिया गया है। आगामी शैक्षणिक सत्र 1 मई 2022 से 15 दिन के अतिरिक्त शैक्षणिक कार्य के लिए प्रारंभ किया जाएगा। इससे पहले के कैलेंडर में 46 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश था। वह 1 मई 2022 से शुरू होकर 15 जून 2022 को खत्म हो रहा था।

 

Source link

Related posts

जशपुर से सामरी तक 5585 एकड़ में होगा चाय बगान का विस्तार

ahamawaznews

अजमेर शरीफ से आए खुद्दामें ख्वाज़ा ने सरकारे छत्तीसगढ़ / सखी दाता की बारगाह में हाज़री दी

ahamawaznews

अब 5 घंटे में तय होगा रायपुर से विशाखापट्टनम का सफर, डीआरएम ने शुरू की तैयारी

ahamawaznews

Leave a Comment