राष्ट्रीय साहू समाज के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी का निधन हो गया है. उन्होंने आज सुबह 4 बजे एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन से साहू समाज में शोक की लहर दौड़ गई है I
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ख़राब चल रहा था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. वहीँ कुछ दिन पहले सीएम भूपेश बघेल व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अस्पताल में जाकर उनका हालचाल जाना था I
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अर्जुन हिरवानी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सदैव सेवा में समर्पित रहे, साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री अर्जुन हिरवानी जी के निधन का दुखद समाचार मिला। उनका जाना एक बड़ी सामाजिक क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दें। ॐ शांति: