रायगढ़, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के संयोजक शेख कलीमुल्लाह सचिव अनिल यादव ने कहा कि भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में नवीन अंशदाई पेंशन योजना के बदले पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की है ।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ इस घोषणा का स्वागत करता है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2004 से पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर अपने कर्मचारियों के लिए नवीन अंशदाई पेंशन योजना लागू किया है। नवीन अंशदाई पेंशन योजना बाजार आधारित है और इस योजना का कर्मचारी संगठन प्रारंभ से ही विरोध कर रहे हैं। केंद्र सरकार के समान छत्तीसगढ़ में भी 2004 के पश्चात नियुक्त कर्मचारियों को नवीन अंशदाई पेंशन योजना मैं शामिल किया गया है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के कर्मचारियों अधिकारियों की आकांक्षा अनुरूप 14 सूत्री मांग को लेकर कलम मशाल उठा आंदोलन 5 चरणों में की गई। 14 सूत्री मांगों में एक मांग पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने की भी है। 14 सूत्री मांगों के निराकरण के लिए शासन द्वारा पिंगुआ समिति गठित की गई है।
समिति की बैठक में सभी बिंदुओं पर पर्याप्त साक्ष्यों के साथ फेडरेशन ने अपना पक्ष रखा है। प्रांतीय संयोजक द्वारा दिनांक 28 02 2022 को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर आगामी बजट सत्र में पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने की मांग रखी गई थी। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मांग पर संज्ञान लेते हुए आज पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने की घोषणा की गई।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के संरक्षक डॉक्टर डीआर प्रधान मनोज कुमार पांडे , संयोजक शेख कलीमुल्लाह सचिव अनिल यादव कोषाध्यक्ष डॉ माधुरी त्रिपाठी प्रवक्ता आशीष रंगारी सहसंयोजक गोविंद परधान रवि गुप्ता भागवत कश्यप महासचिव धर्मेंद्र बैस विष्णु यादव लंबोदर पटेल संगठन सचिव पीसी साहू रति दास महंत राजेश तिवारी भुनेश्वर पटेल प्रचार सचिव रूपलाल सिदार नरेंद्र पर्वत संजीव सेठी अनिल मोदी सह सचिव कमल सिदार राम कुमार चौहान लक्ष्मीकांत पटेल वेद प्रकाश अजगल्ले ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस घोषणा से प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ ने पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने के लिए मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया है । यह जानकारी प्रवक्ता आशीष रंगारी द्वारा जारी किया गया।