April 21, 2025
स्पोर्ट्स

भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, अविष्का फर्नांडो, नुवान तुषारा और रमेश मेंडिस OUT

WhatsApp Group Join Now

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की सिलेक्शन कमिटी ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए अविष्का फर्नांडो, नुवान तुषारा और रमेश मेंडिस चोट के चलते श्रीलंका वापस लौटेंगे, जबकि बाकी खिलाड़ी भारत पहुंचेंगे। दसुन शनाका टीम के कप्तान हैं, जबकि चरिथ असालंका टीम के उप-कप्तान हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी को पहला टी20 इंटरनेशनल मैच लखनऊ में खेला जाएगा, इसके बाद 26 फरवरी को दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच धर्मशाला में खेला जाना है। सीरीज का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 27 फरवरी को धर्मशाला में ही खेला जाना है।

भारत दौरे के लिए श्रीलंकाई टी20 स्क्वॉड

दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरिथ असालंका (उप-कप्तान), दिनेश चंडीमल, दनुष्का गुणातिलाका, कमिल मिशारा, जनिथ लियान्गे, वाहिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुशमंत चमीरा, लहिरु कुमार, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महीष तीक्षाना, जेफरी वेंडर्से, प्रवीण जयाविक्रमा और अशियान डेनियल।

आशियान डेनियल को अगर मंत्रालय से अप्रूवल मिलता है, तभी वह टीम के साथ जुड़ सकेंगे। तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है। पहला टेस्ट 4 से 8 मार्च के बीच मोहाली में जबकि दूसरा टेस्ट 12 से 16 मार्च के बीच बेंगलुरु में खेला जाना है।

Source link

Related posts

भारत की सीरीज जीतने की उम्मीदों पर फिर सकता ‘पानी’, जानिए धर्मशाला में मौसम का हाल

ahamawaznews

नेपाल ने भारत को दिया 231 रन का टारगेट : बारिश के कारण मैच दूसरी बार रुका

ahamawaznews

IPL में इतने रन हैं लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए जीत की गारंटी

ahamawaznews

Leave a Comment