February 16, 2025
स्पोर्ट्स

डोपिंग के दोषी पाए गए दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जुबैर हमजा, जनवरी में हुआ था टेस्ट

WhatsApp Group Join Now

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ जुबैर हमजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के डोपिंग रोधी कोड के तहत एक प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, “17 जनवरी 2022 को हुए परीक्षण में वह दोषी पाए गए थे।”

बयान में आगे कहा गया कि हमजा इस परीक्षण पर कोई विवाद नहीं कर रहे हैं और ‘वह आईसीसी का पूरा सहयोग कर रहे हैं’। आईसीसी को लिखित प्रस्तुतियां पेश किए जाने के बीच हम्जा ने स्वैच्छिक निलंबन को स्वीकार कर लिया है।

सीएसए के बयान से पता चला है कि हम्जा के शरीर में फ़्यूरोसेमाइड नामक प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया है। यह प्रदर्शन को बढ़ाने वाला पदार्थ नहीं है और हम्जा को इस बात की जानकारी है कि यह उनके शरीर में कैसे आया होगा।

बोर्ड ने बयान में आगे कहा, “इस प्रक्रिया में आगे सबूत पेश किए जाएंगे कि ज़ुबैर की ओर से कोई गलती या लापरवाही नहीं हुई थी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका, साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन और वेस्टर्न प्रॉविंस क्रिकेट एसोसिएशन इस प्रक्रिया में जुबैर का साथ दे रहा है और इस घटनाक्रम के समाप्त होने तक उनका समर्थन करना जारी रखेगा।”

26 वर्षीय हमजा ने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। पिछले साल नवंबर में नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने अपना पहला वनडे मैच खेला था। उस सीरीज के अगले दो मैच कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिए गए थे। कुल मिलाकर हम्ज़ा ने छह टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने पिछले हफ़्ते ‘निजी कारणों’ की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए चुने गए दल से अपना नाम वापस ले लिया था।

Source link

Related posts

खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने खेलो इंडिया डैशबोर्ड का शुभारंभ किया

ahamawaznews

ड्वेन ब्रावो ने IPL में तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, लसिथ मलिंगा को पछाड़कर बने दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

ahamawaznews

SA vs BNG: बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, टेम्बा बवूमा होंगे कप्तान

ahamawaznews

Leave a Comment