January 22, 2025
स्पोर्ट्स

SA vs BNG: बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, टेम्बा बवूमा होंगे कप्तान

WhatsApp Group Join Now

दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।

इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घो​षणा कर दी है। टीम की कमान टेम्बा बवूमा के हाथों में होगी। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 18 से 23 मार्च तक खेली जाएगी।

वनडे मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क, वांर्ड्स और जोहानिसबर्ग स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दौरे पर बांग्लादेश को तीन वनडे के अलावा दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। टेस्ट मुकाबले 31 मार्च से डरबरन और पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका ने इस साल जनवरी में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था और बांग्लादेश के खिलाफ भी उसी टीम को बरकरार रखा गया है।

साउथ अफ्रीका की टीम इस समय आईसीसी विश्व कप सुपर लीग की अंकतालिका में 10वें नंबर पर है जबकि बांग्लादेश की टीम टॉप पर है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सिसांडा मगाला फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए थे और इसलिए उनके नाम पर विचार नहीं किया है जबकि एनरिक नॉर्टजे भी अभी तक चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं।

वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: टेम्बा बवूमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डिकॉक, जुबैर हम्जा, मार्को जेनसन, जानेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरेन।

Source link

Related posts

रणजी ट्रॉफी 2022 के पहले दिन इन 11 बल्लेबाजों ने ठोके शतक, इस गेंदबाज ने ली हैट्रिक

ahamawaznews

नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2024 : जीएसटी विभाग, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, लघु वनोपज ,ग्रामोद्योग विभाग की टीम विजेता बने

ahamawaznews

भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम की घोषणा, अविष्का फर्नांडो, नुवान तुषारा और रमेश मेंडिस OUT

ahamawaznews

Leave a Comment