WhatsApp Group
Join Now
श्रीमती सोनिया गॉंधी का संदेश और राहुल गॉंधी की भेजी हुई चादर शरीफ लेकर आज अल्पसंख्यक विभाग ने सूफी संत हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती ग़रीब नवाज़ सरकार के दरबार में अक़ीदत मोहब्बत की चादर शरीफ पेश की सोनिया गाँधी के संदेश को पढ़कर सुनाया गया मुल्क की ख़ुशहाली और अमन शांति के लिये दुआयें की।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत , महासचिव प्रभारी अजय माकन , प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा , कैबिनेट मंत्री शालेह मुहम्मद , वक्फ़ बोर्ड चेयरमैन ख़ानू ख़ान , विधायक हाकम अली , राजस्थान चेयरमैन आबिद काग़ज़ी , समाज सेवी MD चोपदार और, शाहनवाज़ शेख, छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अशरफ़ हुसैन, मो कलाम
खान,मेहमूद खान , नजर फरीदी, शामिल हुए ।