April 21, 2025
छत्तीसगढ़रायपुर

श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी ने धूमधाम से कराया सामूहिक विवाह, पुलिस परिवार ने किया कन्यादान

WhatsApp Group Join Now

राजधानी रायपुर में श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी ने भैरव नगर में आदर्श विवाह का आयोजन किया। इसमें 7 युवक-युवतियां विवाह के शुभ बंधन में बंधे। इसमें एक बेटी के मां-बाप नहीं हैं। उसका कन्यादान पुलिस परिवार ने किया। कई जोड़ों में किसी की मां नहीं है। तो किसी ने पिता का सहारा खो दिया है।

संस्था के प्रमुख महेश नेताम ने बताया कि पिछले तीन सालों से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद करना रहा है।

इस वर्ष शहर के 15 सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजन किया गया है. जिसमें शादी के मंडप, दहेज, कपड़ा, चपहर बर्तन, भोजन, उपहार जैसे कई वस्तुओं का इंतजाम पुलिस परिवार के द्वारा किया गया.

छत्तीसगढ़ी विवाह गीतों के साथ बारात का स्वागत किया गया. इसके बाद पुलिस परिवार, वर-वधू पक्ष के लोग, श्री प्रयास एजुकेशन सोसायटी, छग महिला स्व-सहायता समिति, लायन्स क्लब, जय भैवर बाबा महिला समिति के सदस्य बाराती बनकर शामिल हुए.

दोपहर 2 बजे बाराती नगर भ्रमण के लिए निकले. इसमें भगवान शिव-पार्वती, मां दुर्गा, मां काली की झांकी देखने को मिली. बारात में दूल्हा-दुल्हन को गाड़ी में बिठाकर नगर भ्रमण कराया गया. वर-वधू को आशीर्वाद देने चार हजार से भी अधिक शहरवासी, पुलिस परिवार और संस्थान के सदस्य शामिल हुए. लोगों ने बेड, वॉशिंग मशीन, कूलर, बर्तन, कपड़े, गृहस्थी जीवन में उपयोगी वस्तुओं को उपहार स्वरूप दिया.

Source Link

Related posts

कोयला खदान पर राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच विवाद बढ़ा, CM गहलोत ने सोनिया गांधी से की हस्तक्षेप की मांग

ahamawaznews

चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टरों से पूछताछ : रायगढ़ और कोरबा जेल में बंद आरोपियों को रायपुर लाया गया, करोड़ों की ठगी का मामला

ahamawaznews

आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई का छापा, संजय सिंह ने गुजरात से क्यों जोड़ा

ahamawaznews

Leave a Comment