June 18, 2025
खबरे अन्य जिले से

डांस के बीच स्टंट दिखाना लड़के को पड़ा महंगा, फिर जो हुआ उसे देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी, देखिये वीडियो

WhatsApp Group Join Now

शादी में दोस्तों के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता कि ये कब क्या कर जाएं. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां तीन लड़के बिना कुछ सोचे समझे डांस कर रहे होते हैं, मगर डांस के बीच ऐसा कुछ होता है कि शायद ही किसी ने सोचा हो और देखकर हंसी भी नहीं रुकेगी.

डांस के बीच स्टंट दिखाना लड़के को महंगा, फिर जो हुआ उसे देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

फनी स्टंट वीडियो

Image Credit source: Instagram

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों दूल्हा और दुल्हन के हजारों वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहे हैं. शादियों के सीजन में लोग तरह-तरह के वीडियो अपलोड कर देते हैं और उन्हें देखने के लिए इंटरनेट पर लोगों की बाढ़ आ जाती है. खासकर शादियों में दोस्तों हरकतों (Marriage Funny Video) वाले वीडियोज, जिन्हें देखते ही हम अपने दोस्तों को टैग करना शुरू कर देते हैं. इन दिनों भी यूजर्स के बीच एक ऐसा ही वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसे देखने के बाद वहां मौजूद सभी शख्स उनपर हंसना शुरू कर देते हैं.

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शादी में दोस्तों के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता कि ये कब क्या कर जाएं. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां तीन लड़के बिना कुछ सोचे समझे डांस कर रहे होते हैं, मगर डांस के बीच ऐसा कुछ होता है कि शायद ही किसी ने सोचा हो और देखकर हंसी भी नहीं रुकेगी. वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसे पसंद किया है.

ये देखिए वीडियो

https://www.instagram.com/memes.bks/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2712e63c-79cb-46de-bb65-d2fef0f5a786

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़के स्टेज पर डांस कर रहे होते हैं, इसी दौरान एक तीसरा लड़का वहां आ पहुंचता है और अब तीनों मिलकर वहां मौजूद लोगों को इंप्रेस करने के लिए यूनिक डांस स्टंट दिखाने की कोशिश करते हैं. इसके लिए पहले वाला लड़का दोनों को हवा में उठाकर राउंड-राउंड घूमने लगा कि तभी संतुलन बिगड़ गया और एक लड़का धड़ाम से लोगों के बीच जा गिरता है.

इस वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो इंस्टाग्राम पर memes.bks नाम के पेज पर अपलोड भी किया गया है, जिसपर नेटिजन जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ ये वीडियो उन लोगों के लिए सबक है जो हर जगह स्टंट करने की सोचते हैं.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ आजकल के बच्चों को ये बात समझ क्यों नहीं आती कि हर जगह स्टंट नहीं जा सकता.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए.

 

Source link

Related posts

जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही : SNCU वार्ड में शार्ट सर्किट से घंटो बंद रही लाइट, ऑक्सीजन नहीं मिलने से 1 नवजात ने तोड़ा दम, 2 की हालत गंभीर

ahamawaznews

NEET मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, OBC के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण को रखा बरकरार

ahamawaznews

साक्षरता मिशन से जुड़ा हर अधिकारी-कर्मचारी स्वयंसेवी बनकर असाक्षरों को पढाएं

ahamawaznews

Leave a Comment