बिलासपुर जिले में असली दाम लेकर नकली माल बेचने का मामला सामने आया है। ये दुकानदार असली कंपनी का लोगों लगाकर, लोगों को नकली सामान बेच रहे थे। मगर जब इस मामले की शिकायत पुलिस से हुई तो वह पकड़े गए हैं। इनसे नकली सामान भी जब्त किया गया है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, क्राउन कंपनी के अधिकारियों की शिकायत मिली की उनके नाम से यहां कुछ दुकानदार टीवी बेच रहे हैं। एक ग्राहक ने ये कहते हुए भी शिकायत कर दी थी कि दाम तो आप लोग अच्छे लेते हैं। मगर टीवी जल्दी खराब हो जाती है। ऐसे में हम आपकी कंपनी की टीवी क्यों लें। इस बीच जब कंपनी के अधिकारियों ने पता लगाया तो उन्हें पता चला कि शहर मुकेश इलेक्ट्रॉनिक्स और पाल रेडियो में क्राउन कंपनी का नाम से टीवी बेची जा रही है।
मामले में पता चलने के बाद अधिकारियों ने इसकी शिकायत तखतपुर थाने में की थी। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने इन दुकानों में दबिश दी तो दोनों दुकानों से कंपनी का ट्रेडमार्क लगे फर्जी टीवी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में दुकानदारों ने अपना अपराध कबूल किया है। इसके बाद इन दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट और ट्रेडमार्क एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
धोखाधड़ी से ऐसे बचें
इस तरह के धोखाधड़ी से बचने के लिए सामान खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो सही सामान आप ले सकेंगे। सबसे पहल इस तरह के सामान को ऑथोराइज़्ड डीलर से ही खरीदें। किसी भी दुकान से सामान लेते समय यह पता कर लें कि वह उस सामान को बेचने के लिए ऑथोराइज़्ड है या नहीं। साथ ही इस तरह के कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान लेने के बाद दुकानदार से उसका पक्का जीएसटी बिल भी लें। कंपनी के कस्टमर केअर में फ़ोन करके सामान की खरीदी से संबंधित जानकारी साझा कर असली होने की पड़ताल भी कर लें।