February 10, 2025
रायपुर

राजधानी रायपुर में इस दिन से खुलेंगे स्कूल, शत प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने का आदेश जारी 

WhatsApp Group Join Now

रायपुर: कोरोना संक्रमण दर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। संक्रमितों की संख्या में कमी आने के साथ ही अब पाबंदियों में भी छूट मिलने लगी है। वहीं, स्कूलों को भी खोल दिया गया है। इसी कड़ी में रायपुर जिला प्रशासन ने 21 फरवरी से जिले में पहल से पांचवी तक के स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में कोरोना संक्रमण दर वर्तमान में 4 प्रतिशत है। हालात नियंत्रण में आने के बाद 21 फरवरी से जिले में पहली से पांचवी तक के स्कूल शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 4 जनवरी से स्कूलों को बंद कर दिया गया था।

ज्ञात हो कि प्रदेश में कल कुल 421 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई थी और 1166 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। जबकि पिछले 24 घंटे में 2 संक्रमित की मौत हुई थी। 421 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4,056 पर आ गया है। वहीं, वर्तमान में प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 1.36 प्रतिशत है।

 

Source link

Related posts

चोरी के कबाड़ सामान के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

ahamawaznews

राजधानी के ज्वेलरी शॉप में चोरो ने बोला धावा, लाखों का माल लेकर फरार हुए चोर

ahamawaznews

लाखों रुपयों के साथ 17 जुआरी गिरफ्तार, साइबर सेल की टीम ने कार्रवाई

ahamawaznews

Leave a Comment