April 21, 2025
रायपुर

एक बार फिर पाटा जा रहा है सरजूबांधा तालाब : कन्हैया अग्रवाल

WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने सरजूबांधा तालाब टिकरापारा में की जा रही प्लाटिंग को तत्काल रोकने तथा तालाब को उसके मूल स्वरूप में लाने की मांग की है।

टिकरापारा स्थित प्राचीन तालाब जिसे सरजूबांधा तालाब के नाम से जाना जाता है, इस तालाब के लगभग चारों तरफ भू-माफियाओं ने कब्जा कर इसका आकार छोटा कर दिया है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि ताजा मामला टिकरापारा उमंग कॉलोनी के पीछे की तरफ से तालाब को भरने का है, तालाब में अब तक सैकड़ों ट्रॉली मलबा भरा जा चुका है तथा मलबा डालने का काम लगातार जारी है।

तालाब में मलबा डालने तथा तालाब को भरने से रोकने वाला कोई नहीं है। ऐसा लगता है कि नगर निगम, राजस्व विभाग, पर्यावरण विभाग के लोगों ने तालाब की जमीन हड़पने वालों के साथ गठजोड़ कर लिया है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल में टिकरापारा के सरजूबांधा तालाब ही नहीं रायपुर शहर के सभी तालाबों का सीमांकन करने और उन तालाबों को सुप्रीम कोर्ट,NGT की गाइडलाइन के अनुसार मूल स्वरूप में लाने की मांग की है ।

 

Source Link

Related posts

रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध शुभारंभ किया गया व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिन्दगी’’

ahamawaznews

1.33 करोड़ का माल‌ लेकर पेमेंट करने में आनाकानी, व्यापारी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज

ahamawaznews

वर्ल्ड टेबल टेनिस डे समारोह पर खिलाड़ी हुए सम्मानित

ahamawaznews

Leave a Comment