WhatsApp Group
Join Now
मनोरंजन डेस्क । एक्टर सलमान खान की अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘भाईजान’ 15 फरवरी से फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है। सलमान ने कोरोना महामारी आने से पहले प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की यह फिल्म साइन की थी, जिसका टाइटल पहले ‘कभी ईद कभी दीवाली’ रखा गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब फिल्म की टीम इसकी शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
फिल्म की शूटिंग के लिए महबूब स्टूडियो में एक बड़ा भव्य सेट बनाया गया है। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, जहीर इकबाल और आसिम रियाज भी लीड रोल में हैं। फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी कर रहे हैं। इस फिल्म को साल 2023 में ईद पर रिलीज किया जा सकता है।