March 15, 2025
मनोरंजन

Bigg Boss 16 : इस वजह से Salman Khan और बिग बॉस ने Shaleen Bhanot की लगाई क्लास, कहा – ‘मेडिकल नहीं मेंटल…’

WhatsApp Group Join Now

जारी प्रोमो में सलमान खान कंटेस्टेंट शालीन भनोट को काफी सुनाते नजर आ रहे हैं। ‘वीकेंड के वार’ में सलमान ने शालीन को सबके सामने खूब जलील किया है। दरअसल, गौतम विज (Gautam Vig) ने घर का कैप्टन बनने के चक्कर में घर के सारे राशन को दांव पर लगा दिया था, जिसको लेकर शालीन ने अपना खूब गुस्सा जाहिर किया था। हालांकि, गौतम की इस हरकत से सभी घर वाले नाराज थे, लेकिन शालीन ने काफी ओवररिएक्ट किया।

वहीं सलमान ने शालीन से बात की तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ‘गौतम के कहने पर अगर राशन आ जाए या उनको कैप्टेंसी के पद से हटा भी दिया जाए तो भी वो अब खाना नहीं खाएंगे’। शालीन का ऐसा रिएक्शन देख सलमान गुस्से से भर गए। उन्होंने कहा कि ‘तुम यहां पर ऐसी बातें कैसे बोल सकते हो?’, जिसके बाद शालीन कहते हैं कि ‘उनके कुछ मेडिकल रीजन्स हैं’।

इसके बाद सलमान कहते हैं कि ‘मेडिकल मेडिकल मत किया करो। मुझे तुम्हारे सब मेडिकल और मेंटल रीजन्स पता हैं। मुझे बोलने पर मजबूर मत करो। ये जो कर रहे हो तुम… अगर थोड़ी सी इंसानियत होती तो बहुत कुछ कर सकते थे तुम…। तुमको पता है कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं’। बड़ी बात तो ये थी कि सलमान से इतनी बातें और डांट सुनने के बाद भी शालीन नहीं सुधरे।

कुछ देर बाद शालीन ‘बिग बॉस’ से चिकन मांगते नजर आए। इस दौरान शालीन पागलों की तरह बर्ताव करते नजर आए, जिससे इस बार ‘बिग बॉस’ नाराज हो गए और उन्होंने शालीन को इसके लिए खूब लताड़ लगाई। बिग बॉस ने कहा कि ‘शालीन अपना चिकन ले जाइए और अपने एक्टिंग के ऑडिशन को बंद कीजिए’। बिग बॉस की इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि शालीन जानबूझकर ऐसे ड्रामे करते हैं।

Source link

Related posts

Shah Rukh Khan और Salman Khan एक बार फिर YRF की फिल्म ‘टाइगर 3’ के लिए आए एक साथ, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

ahamawaznews

‘Shark Tank’ को टक्कर देने के लिए सोनू सूद लेकर आ रहे नया शो ‘Kuberan’s House’, ये होंगे शो में इनवेस्टर्स

ahamawaznews

‘तारक मेहता’ से कटा दिशा वकानी का पत्ता, अब ये फेमस एक्ट्रेस निभाएगी दया बेन का किरदार

ahamawaznews

Leave a Comment