Shalin ne kiye apne vichaar vyakt. Salman Khan nahi hai unke iss safaayi se raazi. 😱
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss #ShanivaarKaVaar@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/ysBeCC2eJS
— ColorsTV (@ColorsTV) October 29, 2022
जारी प्रोमो में सलमान खान कंटेस्टेंट शालीन भनोट को काफी सुनाते नजर आ रहे हैं। ‘वीकेंड के वार’ में सलमान ने शालीन को सबके सामने खूब जलील किया है। दरअसल, गौतम विज (Gautam Vig) ने घर का कैप्टन बनने के चक्कर में घर के सारे राशन को दांव पर लगा दिया था, जिसको लेकर शालीन ने अपना खूब गुस्सा जाहिर किया था। हालांकि, गौतम की इस हरकत से सभी घर वाले नाराज थे, लेकिन शालीन ने काफी ओवररिएक्ट किया।
वहीं सलमान ने शालीन से बात की तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ‘गौतम के कहने पर अगर राशन आ जाए या उनको कैप्टेंसी के पद से हटा भी दिया जाए तो भी वो अब खाना नहीं खाएंगे’। शालीन का ऐसा रिएक्शन देख सलमान गुस्से से भर गए। उन्होंने कहा कि ‘तुम यहां पर ऐसी बातें कैसे बोल सकते हो?’, जिसके बाद शालीन कहते हैं कि ‘उनके कुछ मेडिकल रीजन्स हैं’।
Bigg Boss s ne diya Shalin ke request ka karara jawaab. Iss vaar par kaise karenge woh react?😱
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan@tresemmeindia @chingssecret @myglamm pic.twitter.com/bx8So4AQjG
— ColorsTV (@ColorsTV) October 30, 2022
इसके बाद सलमान कहते हैं कि ‘मेडिकल मेडिकल मत किया करो। मुझे तुम्हारे सब मेडिकल और मेंटल रीजन्स पता हैं। मुझे बोलने पर मजबूर मत करो। ये जो कर रहे हो तुम… अगर थोड़ी सी इंसानियत होती तो बहुत कुछ कर सकते थे तुम…। तुमको पता है कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं’। बड़ी बात तो ये थी कि सलमान से इतनी बातें और डांट सुनने के बाद भी शालीन नहीं सुधरे।
कुछ देर बाद शालीन ‘बिग बॉस’ से चिकन मांगते नजर आए। इस दौरान शालीन पागलों की तरह बर्ताव करते नजर आए, जिससे इस बार ‘बिग बॉस’ नाराज हो गए और उन्होंने शालीन को इसके लिए खूब लताड़ लगाई। बिग बॉस ने कहा कि ‘शालीन अपना चिकन ले जाइए और अपने एक्टिंग के ऑडिशन को बंद कीजिए’। बिग बॉस की इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि शालीन जानबूझकर ऐसे ड्रामे करते हैं।