January 22, 2025
खबरे अन्य जिले से

युद्ध का 8वां दिन, अपने घरों को ‘खंडहर’ बनता देख टूट गए यूक्रेन के लोग, नहीं थम रहे आंसू, रूस के हमले जारी

WhatsApp Group Join Now

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज आठवां दिन है. रूस के हमलों ने यूक्रेन के कई खूबसूरत शहरों को खंडहर में तब्दील कर दिया है.

1/8

ये तस्वीर यूक्रेन के गोरेन्का गांव की है. 68 साल के रक्षा बल के सदस्य एंड्रे गोंचारुक अपने घर के पिछले हिस्से को देखकर भावुक हो गए. जो रूस के हवाई हमलों के कारण तहत नहस हो गया है. ये जगह राजधानी कीव से कुछ दूरी पर ही स्थित है.

ये तस्वीर यूक्रेन के गोरेन्का गांव की है. 68 साल के रक्षा बल के सदस्य एंड्रे गोंचारुक अपने घर के पिछले हिस्से को देखकर भावुक हो गए. जो रूस के हवाई हमलों के कारण तहत नहस हो गया है. ये जगह राजधानी कीव से कुछ दूरी पर ही स्थित है.

2/8

यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद ये जगह कभी एक खूबसूरत जिम हुआ करती थी. जिसपर खूब गोलाबारी हुई और अब ये किसी खंडहर में तब्दील हो गया है.

यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद ये जगह कभी एक खूबसूरत जिम हुआ करती थी. जिसपर खूब गोलाबारी हुई और अब ये किसी खंडहर में तब्दील हो गया है.

3/8

यूक्रेन के खार्किव में जमीन पर पड़ी ये चीज, उस रॉकेट का टुकड़ा है, जिसे रूसी सैनिकों ने एक बिल्डिंग को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया था. ये बिल्डिंग यूक्रेन सिक्योरिटी सर्विस (एसबीयू) की है.

यूक्रेन के खार्किव में जमीन पर पड़ी ये चीज, उस रॉकेट का टुकड़ा है, जिसे रूसी सैनिकों ने एक बिल्डिंग को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया था. ये बिल्डिंग यूक्रेन सिक्योरिटी सर्विस (एसबीयू) की है.

4/8

खार्किव के कॉन्स्टिट्यूशन स्क्वायर पर रूस की गोलाबारी के कारण काफी तबाही मची है. ये उसी की तस्वीर है. युद्ध के सातवें दिन यहां हमला हुआ है. रूस ने खेरसोन पर भी कब्जे का दावा किया है.

खार्किव के कॉन्स्टिट्यूशन स्क्वायर पर रूस की गोलाबारी के कारण काफी तबाही मची है. ये उसी की तस्वीर है. युद्ध के सातवें दिन यहां हमला हुआ है. रूस ने खेरसोन पर भी कब्जे का दावा किया है.

5/8

ये तस्वीर यूक्रेन के खार्किव के कॉन्सटिट्यूशन स्क्वायर पर हुए रूसी हमले के बाद की है. जो यूक्रेन का दूसरा बड़ा शहर है.

ये तस्वीर यूक्रेन के खार्किव के कॉन्सटिट्यूशन स्क्वायर पर हुए रूसी हमले के बाद की है. जो यूक्रेन का दूसरा बड़ा शहर है.

6/8

कोर्कजोवा में यूक्रेन-पोलैंड सीमा पार करने के बाद एक यूक्रेनी महिला अपनी बेटी को गले लगाते हुए. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से करीब दस लाख लोग देश छोड़ चुके हैं.

कोर्कजोवा में यूक्रेन-पोलैंड सीमा पार करने के बाद एक यूक्रेनी महिला अपनी बेटी को गले लगाते हुए. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से करीब दस लाख लोग देश छोड़ चुके हैं.

7/8

इस तस्वीर में यूक्रेन के अधिकारी कीव टीवी टावर पर रूसी हमलों के बाद शवों को हटाते हुए दिख रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है और कुछ सरकारी प्रसारण ठप हो गए.

इस तस्वीर में यूक्रेन के अधिकारी कीव टीवी टावर पर रूसी हमलों के बाद शवों को हटाते हुए दिख रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई है और कुछ सरकारी प्रसारण ठप हो गए.

8/8

यूक्रेन का ये शख्स अपने बेटे के साथ एक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में बैठा हुआ है. जहां लोग रूस के हवाई हमलों से बचने के लिए छिपे हुए हैं. रूस के सैनिक यूक्रेन की सड़कों तक आ गए हैं और आम लोगों पर भी हमले कर रहे हैं.

यूक्रेन का ये शख्स अपने बेटे के साथ एक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में बैठा हुआ है. जहां लोग रूस के हवाई हमलों से बचने के लिए छिपे हुए हैं. रूस के सैनिक यूक्रेन की सड़कों तक आ गए हैं और आम लोगों पर भी हमले कर रहे हैं.

Source link

Related posts

MP में बड़ा हादसा: नर्मदा नदी में गिरी 40 यात्रियों से भरी बस, 12 की मौत

ahamawaznews

CG: पुलिस से बचने खेत में उतार दी ट्रक.. छत्तीसगढ़ से 35 लाख का माल लेकर भागे थे डकैत; पुलिस ने 470KM पीछाकर MP से दबोचा

ahamawaznews

भुगतान के बदले पैसे मांग रहे बैंक कर्मचारी, शिकायत लेकर थाने पहुंचे किसान

ahamawaznews

Leave a Comment