November 4, 2024
खबरे अन्य जिले से

Russia and Ukraine War: एडवाइजरी जारी होने के बाद 1 हजार छात्रों ने छोड़ा खारकीव, भारतीय को लाने के लिए अगले 24 घंटों में 18 उड़ानें निर्धारित- MEA

WhatsApp Group Join Now

यूक्रेन में फंसे भारतीय को लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है. भारत सरकार के एडवाइजरी जारी होने के बाद 1000 से अधिक छात्रों ने खारकीव छोड़ा है. यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को लाने के लिए अगले 24 घंटों के लिए 18 उड़ानें निर्धारित की गई हैं.

Russia and Ukraine War: एडवाइजरी जारी होने के बाद 1 हजार छात्रों ने छोड़ा खारकीव, भारतीय को लाने के लिए अगले 24 घंटों में 18 उड़ानें निर्धारित- MEA

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची. (File Photo)

विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने बृहस्पतिवार को कहा कि पहला परामर्श जारी होने के बाद से युद्धग्रस्त यूक्रेन की सीमा से 18 हजार भारतीय निकल गए हैं. साथी ही बुधवार को जारी परामर्श के अनुपालन में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र खारकीव (Kharkiv) छोड़कर पास के पेसोचिन पहुंच गए हैं, जिनकी अनुमानित संख्या एक हजार है. साथ ही भारतीयों को वापस लाने के वास्ते अगले 24 घंटों के लिए 18 उड़ानें निर्धारित की गई हैं. मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के अभियान की गति लगातार तेज हो रही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम खारकीव, सूमी और पूर्वी यूक्रेन के अन्य शहरों में घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे हुए हैं. ’’

अरिंदम बागची ने कहा कि सरकार का अनुमान है कि परामर्श के बावजूद सौ से अधिक भारतीय अभी तक खारकीव में हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास द्वारा बुधवार को जारी परामर्श के अनुपालन में बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों ने खारकीव छोड़ा और वे पास के पेसोचिन में हैं जिनकी अनुमानित संख्या 1,000 है.  उन्होंने कहा, ‘‘ खारकीव छोड़ने के बाद पेसोचिन पहुंचे भारतीयों को यूक्रेन के पश्चिमी भाग में ले जाने पर काम हो रहा है.’’

भारतीय नागरिकों को निकालने का प्रयास जारी

प्रवक्ता ने कहा कि भारतीयों को वापस लाने के वास्ते अगले 24 घंटों के लिए 18 उड़ानें निर्धारित की गई हैं. बागची ने कहा कि भारतीय अधिकारी यूक्रेन के खारकीव और सूमी से भारतीयों को निकालने के लिए यूक्रेन तथा रूस के अधिकारियों के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ वहां युद्ध की स्थिति है और स्थितियां तेजी से बदल रही है. पूरा सरकारी तंत्र दिन-रात काम कर रहा है. ’’

ऑपरेशन गंगा अभियान तेज

भारत ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को देश वापस लाने के लिये ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान शुरू किया है. इसके तहत भारतीयों को जमीनी सीमा चौकियों के जरिए यूक्रेन से निकालने के बाद हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया से हवाई मार्ग से स्वदेश लाया जा रहा है. यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने छात्रों सहित अपने सभी नागरिकों से बुधवार को कहा कि अपनी रक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वे तुरंत खारकीव छोड़ दें. दूतावास ने कहा था कि भारतीय नागरिक खारकीव से जल्द से जल्द निकलकर पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का पहुंचें जो इसके करीब 16 किलोमीटर के दायरे में है.

3000 हजार से अधिक भारतीय को लाया गया वापस

भारतीय दूतावास ने भारतीयों से कहा था कि वे हर परिस्थिति में इन स्थानों पर आज यूक्रेन के समय अनुसार शाम छह बजे (1800) तक पहुंच जाएं. वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने कहा कि पहला परामर्श जारी होने के बाद से युद्धग्रस्त यूक्रेन की सीमा से 18 हजार भारतीय निकल गए हैं. उन्होंने बताया कि यूक्रेन से भारतीयों को देश वापस लाने के लिये चलाए जा रहे आपरेशन गंगा अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में 15 उड़ानें उतरीं भारत पहुंच चुकी हैं और 3,000 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 30 उड़ाने भारत आ चुकी हैं.

टीवी 9 भारतवर्ष काफी समय से जो कह रहा था, आखिर वही हुआ. यूक्रेन की लड़ाई वर्ल्ड वॉर की तरफ आ ही गई. देखिये वॉर जोन से LIVE हाल अभिषेक उपाध्याय और चेतन शर्मा के साथ.

Source link

Related posts

हम सब कीव में देश की रक्षा के लिए डटे हैं, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी हमले का Video जारी कर दिया जवाब

ahamawaznews

फर्जी आर्मी के जवान ने युवक को बनाया बंधक : मोबाइल से जबरदस्ती पैसे अपने अकाउंट में कराए ट्रांसफर, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ahamawaznews

MP में बढ़ा सफेद शेरों का कुनबा, रागिनी ने दिया 3 शावकों को जन्म

ahamawaznews

Leave a Comment