साल 2022 की बहुप्रतिक्षित फिल्म आरआरआर RRR रिलीज के लिए तैयार है। 400 करोड़ के बजट के साथ तैयार की गई RRR को लेकर यह जानकारी सामने आ रही है कि पहले ही दिन 100 करोड़ की बंपर ओपनिंग यह फिल्म करेगी। हैदराबाद, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में RRR की एडवांस बुकिंग ने पहले ही जोर पकड़ लिया है।
तेलुगू में एडवांस बुकिंग में ही 14 से 17 करोड़ के बीच की कमाई होने की खबर सामने आ रही है। 25 मार्च से पहले कई शोज की हाउसफुल बुकिंग होने के कयास लगाए जा रहे हैं। RRR को देखने का क्रेज दर्शकों में बाहुबली की तरह दिखाई पड़ रहा है। राजामौली की RRR को हिंदी भाषा में रिलीज के लिए भी एक बड़ी ओपनिंग की उम्मीद ट्रेड जानकार कर रहे हैं।
पहले दिन ले सकती है 100 करोड़ की ओपनिंग
RRR की ओपनिंग 100 करोड़ जूनियर एनटीआर, रामचरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन के साथ साउथ और हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए RRR फिल्म कई रिकॉर्ड को तोड़ने का काम पहले दिन से ही शुरू कर देगी। सामने आयी जानकारी अनुसार पहले दिन RRR की ओपनिंग 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर देगी।