रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक ने नया रिकॉर्ड बनाया है. न्यू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 न सिर्फ भारत में काफी पसंद की जा रही है बल्कि इसे विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें आकर्षक लुक और कई अच्छे अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं.
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की भारत में लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है और अब चेन्नई स्थित बाइक कंपनी ने एक नया मुकाम हासिल किया है. कंपनी के मुताबिक, सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक (Bike) का नया मॉडल सितंबर 2021 में इंडियन मार्केट में लॉन्च हुआ है. भारत के अलावा, नई क्लासिक 350 थाईलैंड, फिलीपींस, कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध है.
रॉयल एनफील्ड ने ब्रिटेन में भी नई क्लासिक 350 (New Classic 350) की बुकिंग शुरू कर दी है और अगले महीने से इसकी संभावित डिलिवरी शुरू हो जाएगी, जिसके बाद वहां की सड़कों पर न्यू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 नजर आएगी. ब्रिटेन में मिलने वाली बाइक भी भारत में मिलने वाले मॉडल की तरह ही होगी.
रॉयल एनफील्ड नई क्लासिक 350 के स्पेसिफिकेशन
रॉयल एनफील्ड नई क्लासिक 350 को लोकप्रिय J प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसे Meteor 350 से प्रेरित होकर तैयार किया गया है. नए प्लेटफॉर्म के अलावा इसमें न्यू 349 सीसी वाला इंजन दिया गया है. यह एक सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो Meteor 350 से लिया गया है. यह इंजन 20.2 BHP की पावर 27 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है.
रॉयल एनफील्ड नई क्लासिक 350 में है नया कलस्टर
इस बाइक के अन्य मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है, जिसमें फ्यूल गेज, ट्रिपल मीटर्स, क्लॉक और यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इंडियन वर्जन की बात करें तो इसमें सिंगल चैनल एबीएस का इस्तेमाल किया गया है, जबकि ब्रिटेन के वर्जन में डुअल चैनल एबीएस का इस्तेमाल किया गया है.
रॉयल एनफील्ड नई क्लासिक 350 की कीमत
बताते चलें कि हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने कीमत बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था, जिसके बार इसकी शुरुआती कीमत 1.87 लाख रुपये हुई है. अलग-अलग वेरियंट के प्राइस की बात करें तो Redditch वेरियंट की कीमत 1,87,246 रुपये है। वहीं, Halcyon वेरियंट की कीमत 1.95 लाख रुपये है, वहीं, नई क्लासिक 350 के Signals वेरियंट की कीमत 2,07,509 रुपये है. बाइक के डार्क और क्रोम वेरियंट की कीमत क्रमशः 2,14,743 रुपये और 2,18,450 रुपये रखी गई है.