January 21, 2025
स्पोर्ट्स

रोहित शर्मा इतिहास रचने की दहलीज पर, अभी तक कोई भी भारतीय कप्तान नहीं कर पाया ऐसा

WhatsApp Group Join Now

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार 11 फरवरी को भारतीय क्रिकेट टीम जब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में खेलने उतरेगी तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम के जेहन में एक ही बात होगी कि कैरेबियाई टीम का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में सूपड़ा साफ किया जाए। अगर ऐसा होता है तो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा जब टीम इंडिया वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का व्हाइटवॉश करेगी।

अगर भारतीय टीम तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच को जीत जाती है तो 12वीं बार ऐसा होगा जब टीम इंडिया ने अपनी विपक्षी टीम का व्हाइटवॉश किया हो। हैरान करने वाली बात ये है कि अब तक 11 बार टीम इंडिया ने कम से कम तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में सामने वाली टीम का सूपड़ा साफ किया है, लेकिन एक भी बार टीम इंडिया कैरेबियाई टीम को वनडे इंटरनेशनल सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाई है। अगर ऐसा होता है तो फिर रोहित शर्मा इतिहास रच देंगे।

एमएस धोनी और विराट कोहली ने 3-3 बार वनडे सीरीज में कप्तान के तौर पर विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया है। इसके अलावा एक-एक बार कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे ने भी वनडे सीरीज में अपने सामने वाली टीमों को व्हाइटवॉश किया है। हालांकि, एक भी बार ऐसा मौका नहीं आया है, जब भारत की टीम ने वेस्टइंडीज को तीन या इससे ज्यादा मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में सूपड़ा साफ किया हो।

Source link

Related posts

नवा रायपुर प्रीमियर लीग 2024 : जीएसटी, रायपुर पुलिस, संचालनालय ट्राइबल, एनएचएम विभाग की टीम विजेता बने

ahamawaznews

21 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे मुकाबला :ऑनलाइन ही मिलेगा टिकट, 400 रुपए से शुरु होंगे दाम

ahamawaznews

मेसी ने की रिटायरमेंट की पुष्टि, फाइनल मुकाबला होगा आखिरी मैच

ahamawaznews

Leave a Comment