April 21, 2025
रायपुर

रायपुर में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, 6 वीं शादी के पहले खुली पोल

WhatsApp Group Join Now

मुजगहन इलाके में एक लुटेरी दुल्हन और उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला पूजा उर्फ ​​गीतांजलि देवांगन पहले ही पांच शादी कर चुकी थी और खुद को अविवाहित बताकर छठी शादी की तैयारी कर रही थी।

लेकिन उसके पिछले पति ने जांच की, जिसमें मां-बेटी की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर पूजा और उसकी मां गायत्री देवांगन के खिलाफ मुजगहन थाने में धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 409 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

उसने अब तक पांच शादियां की थीं और छठी शादी की तैयारी कर रही थी।

जांच में पता चला कि पूजा देवांगन ने 2015 से 2023 के बीच उमेश देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन और लोकनाथ देवांगन समेत अन्य से शादी की थी। शादी के बाद वह विवाद खड़ा कर घर से जेवर, नकदी और शादी के सारे दस्तावेज लेकर भाग जाती थी।

बात करने पर दहेज प्रताड़ना का झूठा आरोप लगाने की धमकी देती थी। आरोपी मां-बेटी मूल रूप से आरंग की रहने वाली हैं। वह सोशल ग्रुप में शादी के लिए बायोडाटा भेजती थी और फिर लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे शादी कराती थी।

शादी के बाद दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर पैसे ऐंठती थी। इस पूरी साजिश में पूजा की मां गायत्री भी बराबर की भागीदार थी।

Related posts

5G को बढ़ावा देने इन दोनों कंपनियों ने मिलाया हाथ, Airtel में एक अरब डॉलर तक निवेश करेगा Google, जानिए इस साझेदारी की खास बातें

ahamawaznews

आज केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के बीच होगा महा मुकाबला

ahamawaznews

रायपुर : बाइक सवार पर पलटा कंटेनर, शरीर का आधा हिस्सा कंटेनर में फंसा

ahamawaznews

Leave a Comment