Pegasus के जैसा ही एक और सॉफ्टवेयर दुनिया के सामने आ गया है. इस हैंकिंग सॉफ्टवेयर ने Apple के सिक्योरिटी के दावे में सेंध लगा दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो 1 अरब से ज्यादा iPhone यूजर्स नए हैकिंग सॉफ्टवेयर के निशाने पर हैं.
QuaDream नाम की इस कंपनी ने लगभग 5 साल तक iPhones को हैक किया है. QuaDream के प्रोडक्ट की मदद से iPhone यूजर्स के माइक्रोफोन, कैमरा (फ्रंट और रियर) और रियल टाइम कॉल मॉनिटरिंग की जा सकती है.
किसके पास है ये स्पाइवेयर?
रिपोर्ट्स की मानें तो QuaDream के फ्लैगशिप प्रोडक्ट का नाम REGIN है और कंपनी इसे सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले लोगों को बेचती है. REGIN की मदद से किसी भी यूजर की जानकारी में आए बिना ही उसके iPhone को रिमोटली कंट्रोल किया जा सकता है. इसके बाद हैकर्स यूजर के फोन से ईमेल, फोटोज, टेक्स्ट, कॉन्टैक्ट और iMessage तक चेक कर सकते हैं.
यहां तक कि WhatsApp, Telegram और Signal जैसी end-to-end encrypted सर्विसेस के भी मैसेज एक्सेस किए जा सकते हैं. यह स्पाइवेयर काफी हद तक NSO ग्रुप के Pegasus सॉफ्टवेयर जैसा लगता है, जो साल 2016 से iPhones को हैक कर रहा था. पिछले साल इस स्पाइवेयर का खुलासा हुआ है, जिसके बाद कई देशों में इसके इस्तेमाल को लेकर बहस छिड़ी हुई है.
कैसे करता है काम?
NSO और QuaDream दोनों ही प्लेटफॉर्म्स ने लगभग एक जैसे हैकिंग मैथड का इस्तेमाल किया है, जिसे Forced Entry कहते हैं. दोनों ही Zero Click हैकिंग सॉफ्टवेयर हैं. इसका मतलब है कि यह बिना यूजर्स के भी काम कर सकते हैं. इसके लिए यूजर को किसी URL, फिशिंग मैसेज या email पर क्लिक करने की जरूरत नहीं होती है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह दोनों कंपनियां अलग-अलग काम करती हैं.