ECGC PO Recruitment 2022 : एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानि ECGC ने प्रोबेशनरी ऑफिसर, PO पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से Online Application मंगाए हैं।
Vacancy Details:
एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानि ECGC की ओर से कुल 75 पदों पर भर्ती निकाली गई है,
जिसमें SC के लिए 11, ST के लिए 10, OBC के लिए 13 एवं EWS के लिए 7 पद आरक्षित(Reserve) हैं. वही 34 पद अनारक्षित(UR) हैं।
Education Qualification:
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता यानि Education Qualification के रूप में किसी मान्यता प्राप्त University से Graduation Degree मांगी गई है।
Age Limit:
बताते चलें की इन पदों(ECGC PO Recruitment 2022) के लिए 21 से 30 वर्ष तक के उम्मीदवार Online Apply कर सकते हैं।
Selection Process:
इन पदों(ECGC PO Recruitment 2022) पर उम्मीदवारों का चयन Exam एवं Interview के आधार पर होगा।
वहीं परीक्षा Online मोड में 29 May, 2022 को आयोजित की जाएगी।
Sallery:
इन पदों के लिए निर्धारित वेतनमान के अनुसार नियुक्ति के बाद उम्मीदवारों की CTC (कंपनी को लागत) 16 लाख रुपये वार्षिक होगी।
Application Process:
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ECGC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए Online Apply कर सकते हैं। (लिंक नीचे दिया गया है।)
ध्यान दें की इस भर्ती के लिए Online Apply करने की लास्ट डेट 20 April, 2022 है।
ECGC PO Recruitment Apply Link : Click Here