January 22, 2025
Sarkari Yojna

10वीं पास के लिए एमटीएस और हवलदार के 3603 पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू, जाने चयन प्रक्रिया और सैलरी

WhatsApp Group Join Now

SSC MTS Recruitment 2022 : कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC ने 10वीं पास के लिए Bumper Vacancy निकाली है।

SSC ने जारी किया नोटिस:

SSC ने मल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS) और हवलदार भर्ती के लिए Official Notice जारी कर दिया है।

इन विभागों में होगी भर्ती:

SSC MTS, हवलदार भर्ती 2022 के माध्यम से Central Government के विभिन्न विभागों में खाली पड़े मल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS) पदों को भरा जाएगा।

वहीं इस वैकेंसी के तहत Non-Technical जैसे चपरासी, सफाईवाला, चौकीदार आदि जैसे विभिन्न पद भरे जाएंगे।

बताते चलें की इसके अलावा हवलदार(Havaldar) पदों पर भी भर्ती होगी।

शैक्षिक योग्यता:

SSC MTS Recruitment 2022 के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा:

SSC MTS Recruitment 2022 के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए।

SC और ST वर्ग क उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और OBC को 3 साल की छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया:

SSC MTS Recruitment 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन दो स्टेज की Exam के बाद होगा।

SSC MTS Recruitment Paper-1 एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड यानी Online होगा।

इसमें सफल उम्मीदवार Paper-2 में शामिल होंगे. यह पेपर डिस्क्रिप्टिव होगा. Paper- 2 क्वॉलिफाइंग होगा।

इस Paper में अनारक्षित उम्मीदवार के लिए 40% और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 35% क्वालिफाइंग मार्क्स रखे गए हैं।

वहीं फाइनल मेरिट लिस्ट Paper-1 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर बनेगी।

अगर इस Merit में दो उम्मीदवार को बीच टाई हो जाता है तो Paper-2 के मार्क्स देखे जाएंगे।

यहां से करें आवेदन:

बता दें की SSC MTS Recruitment 2022 के लिए इच्छुक उम्मीदवार SSC की वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं। (लिंक नीचे दिया गया है।)

वहीं इस भर्ती के लिए Online Apply की अंतिम तिथि 30 April, 2022 है।

SSC MTS Recruitment Apply Link : Click Here

Source link

Related posts

बैंक ऑफ इंडिया में IT मैनेजर सहित 696 पदों पर निकली भर्ती, आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जाने योग्यता और सैलरी

ahamawaznews

अब कभी भी जारी हो सकते है बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे, जाने कब-कहां और कैसे देखें अपना रिजल्ट

ahamawaznews

पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका, स्नातक पास भी जल्द करें आवेदन

ahamawaznews

Leave a Comment