November 3, 2024
रायपुर

राजेश मिश्र स्पेशल DG और दिपांशु काबरा बनाए गए ADG, इन 13 अधिकारियों का बढ़ेगा कद

WhatsApp Group Join Now

रायपुर। राज्य के आईपीएस अफसरों को प्रमोशन की सौगात मिली है। प्रदेश के दर्जनभर से ज्यादा आईपीएस अफसरों के प्रमोशन को प्रमोशन कमेटी ने हरी झंडी दे दी है।

इसे लेकर छत्तीसगढ़ गृह मंत्रालय ने एक बैठक की, इसमें अफसरों को प्रमोट करने पर चर्चा हुई। इसके बाद 13 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन देकर उनका कद बढ़ा दिया गया है। जल्दी ही इसका ऑफिशियल आदेश निकलेगा।

राज्य सरकार ने डीपीसी की बैठक के बाद यह फैसला लिया है। इसमें 1990 बैच के आईपीएस अफसर राजेश कुमार मिश्र को विशेष पुलिस महानिदेशक, 97 बैच के दीपांशु काबरा एडीजी बनाए गए हैं।

2004 बैच के अभिषेक पाठक नेहा चंपावत, अजय कुमार यादव, बद्रीनारायण मीणा, अंकित गर्ग, संजीव शुक्ला को पुलिस महा निरीक्षक और 2007 बैच के रामगोपाल गर्ग, जितेंद्र कुमार मीणा, दीपक कुमार झा, अभिषेक शांडिल्य, धर्मेंद्र कुमार गर्ग को डीआईजी बनाया गया है।

Source link

Related posts

“मोर महापौर- मोर द्वार” के तहत महापौर पहुंचे ज़ोन तीन के वार्डों में, समस्या जानने महापौर और पार्षद निकले दो पहिया में

ahamawaznews

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सार्वजनिक सामुदायिक भवन मठपुरैना का लोकार्पण किया

ahamawaznews

मर्सिडीज की बेकाबू रफ्तार : तेज रफ्तार मर्सिडीज की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

ahamawaznews

Leave a Comment